Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeकरियरआरा में नकल करते नौ परीक्षार्थी निष्कासित

आरा में नकल करते नौ परीक्षार्थी निष्कासित

students expelled in Ara: इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न,परीक्षार्थियों को जूता पहनकर जाने की दी गई इजाजत

विलम्ब से पहूंचे परीक्षार्थी को सेंटर में प्रवेश की नही मिली इजाजत, गुस्साये पैरेंट्स किया हंगामा, स्कूल प्रशासन पर मनमानी का लगाया आरोप

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी बिहार आरा। students expelled in Ara बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को भोजपुर के सभी केन्द्रो पर शांतिपूर्ण तरीके से समप्न्न हुई। परीक्षा के पहले दिन ही आरा शहर के विभिन्न केन्द्रो पर नकल कृते नौ परीक्षार्थी निषकासित हुए। समय पर सेंटर नही पहूंचने वाली महिला परीक्षार्थी को प्रवेश नही करने दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

students expelled in Ara परीक्षार्थियों के गुस्साये पैरेंट्स ने शहर के जैन स्कूल केन्द्र के बाहर बेंच निकाल कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताई। जिसके कारण कुछ देर आवागमन बाधित रहा। वही दूसरी ओर जैन स्कूल में तैनात पुलिस बल द्वारा दोनों बेंच को सड़क से उठाकर दोबारा स्कूल में ले जाया गया। महिला परीक्षार्थियों का कहना था कि हमलोग बहुत दूर से आ रहे है, सिर्फ दो मिनट के लिए लेट होने के कारण हमलोगों को प्रवेश नही करने दिया जा रहा है। हमलोगों की भविष्य का सवाल है। इस बार 12वीं की परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर सेंटर पर जाने की इजाजत बोर्ड के द्वारा दे दी गई है।

students expelled in Ara: महाराजा कॉलेज में दो लोगों को पकड़ा गया

आरा में नकल करते नौ परीक्षार्थी निष्कासित

वही सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ सहदेव ने बताया कि आरा के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा चल रही है। लेकिन कहीं से भी किसी प्रकार की यदि कोई सूचना मिल रही है, तो हमलोग वहां जाकर जायजा ले रहे हैं। यहां पर भी कुछ छात्राएं देर से आई हैं। इसके साथ ही कई केंद्रों पर भी छात्राएं देर से पहुंची हैं उनको स्पष्ट बता गया दिया गया है कि अप्रैल में जो दोबारा एग्जाम होने वाला है, उसमें उनके छोटे विषयों का एग्जाम लिए जाएगा। वही उन्होंने बताया कि कदाचार के मामले में महाराजा कॉलेज में भी दो लोगों को पकड़ा गया है और उन्हें स्पेलड कर दिया गया है और 5 लोग मोबाइल लेकर महाराजा कॉलेज के बाहर खड़े थे। उन्हें भी पकड़ा गया है। सभी पर कार्रवाई भी हो रही है। प्रशासन मुस्तैद है। उस तरीके से जो भी कदाचार में सम्मिलित होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारीकर बताया कि भोजपुर जिलान्तर्गत कुल 42 परीक्षा केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा आयोजित किया गया। उक्त परीक्षा में कुल 40,527 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 22,606 छात्र एवं 17,282 छात्रायें शामिल हुई तथा कुल 639 छात्र-छात्रायें अनुपस्थित रहें। परीक्षा में नकल व कदाचार करते हुए भोजपुर जिलान्तर्गत कुल 09 छात्र-छात्राओं को पकड़ा गया। जिलाधिकारी, भोजपुर के द्वारा एसबी काॅलेज, आरा, अलहफीज काॅलेज, आरा, संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, आरा एवं एसबी +2 उच्च विद्यालय, आरा में जांच किया गया।

बता दे कि इंटर की परीक्षा इस बार आज 1 फरवरी से 12 फरवरी 2022 तक चलेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और 12:45 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:45 पर शुरू होगी और 5:00 बजे तक चलेगी।

भोजपुर में बनाए गये कुल 42 परीक्षा केन्द्र
भोजपुर में इंटर की परीक्षा के लिए 42 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले दिन प्रथम पाली में गणित तो द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा हुई। ज्ञात हो कि इस बार परीक्षा केंद्रों पर 44, 024 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसमें साइंस के 18591, आर्ट्स 24190, कॉमर्स 1223 और वोकेशनल में 20 स्टूडेंट्स है। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए 42 स्टैटिक दंडाधिकारी, 14 उड़नदस्ता, 6 जोनल दंडाधिकारी और दो सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।

आरा। आरा शहरी क्षेत्र में 28, पीरो में 5, जगदीशपुर में 4 और बिहिया में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आरा शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 33,761 परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले है। जबकि जगदीशपुर अनुमंडल के जगदीशपुर और बिहिया परीक्षा केंद्रों पर 4410 और पीरो में 3853 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इतना ही नहीं इस बार कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गये है। इसकी जिम्मेवारी सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों को दी गई है। डीएम इस परीक्षा के मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान सतत निगरानी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका प्रभार वरीय प्रभारी डीडीसी हरि नारायण पासवान है। जबकि प्रभारी पदाधिकारी के रूप में मनरेगा के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रवीण कुमार है। जिला नियंत्रण कक्ष में पांच सुरक्षित दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का के लिए एक नंबर 06182- 248701 जारी किया गया है।

आरा शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्र
आरा। टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय, डॉ नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय, हर प्रसाद दास जैन स्कूल, हर प्रसाद दास जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, क्षत्रिय प्लस टू उच्च विद्यालय, अल हफिज कॉलेज, मॉडल इंस्टीट्यूट, संजय गांधी कॉलेज, आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज, बीएसडीएवी स्कूल मिल रोड, कैथोलिक उच्च विद्यालय, जयप्रकाश कॉलेज, सावटेल मेमोरियल कन्या उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, एसबी कॉलेज व तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज, कुंवर सिंह कॉलेज व पयहारी जी महाराज कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

पीरो एवं जगदीशपुर अनुमंडल के परीक्षा केंद्र
हाई स्कूल पीरो, बीएसएस इंटर कॉलेज बचरी, कन्या हाई स्कूल पीरो, एमजी कॉलेज लहराबाद और पुष्पा हाई स्कूल है। वही जगदीशपुर अनुमंडल के परीक्षा केंद्र कस्तूरबा स्कूल बिहिया, यूनिवर्सल प्लस टू स्कूल बिहिया, प्लस टू स्कूल बिहिया, केके मंडल कॉलेज जगदीशपुर, एसएस कन्या हाई स्कूल जगदीशपुर, एसएस हाई स्कूल जगदीशपुर व संत बरहना महिला कॉलेज जगदीशपुर है।

जिले में आदर्श परीक्षा केंद्रों की संख्या
डॉ. नेमीचंद शास्त्री कन्या हाई स्कूल, एसबी हाई स्कूल, श्री जैन कन्या पाठशाला व एचपीडी जैन स्कूल है।

योगदान नही देने वाले वीक्षको पर होगी कार्रवाई
इस बार कड़े नियम के साथ इंटर की परीक्षा होने वाली है। अगर कोई वीक्षक योगदान नहीं देते है तो उनके ऊपर 1981 एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। कई केंद्राधीक्षकों ने सूचना दी है की मंगलवार सुबह तक योगदान नहीं करने पर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular