Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर थाना में एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने दिलवाया पांच प्रण का...

जगदीशपुर थाना में एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने दिलवाया पांच प्रण का संकल्प

बिहार पुलिस दिवस 2024 के मौके पर पांच प्रण का संकल्प

  • Jagdishpur Thana हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • बिहार पुलिस दिवस 2024 के मौके पर पांच प्रण का संकल्प
    • जनता की बेहतर सेवा के लिए हैं पांच प्रण का संकल्प- एसडीपीओ

आरा/जगदीशपुर: बिहार पुलिस दिवस 2024 को लेकर जगदीशपुर थाना में “पाँच प्रण”कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बुधवार को जगदीशपुर थाना (Jagdishpur Thana) में अधिकारियों व जवानों को पुलिस के पांच प्रण का संकल्प दिलवाया। सभी ने शपथ लेते हुए इसे पूरा करने की शपथ ग्रहण एसडीपीओ के समक्ष लिया।

पढ़ें :- बिहार पुलिस दिवस- 2023 के अवसर पर आयोजित “जन -सहभागिता मोटरसाइकिल रैली”

BK

एसडीपीओ ने बताया की महिला अपराध, महिला अपराध के विरुद्ध सुनवाई व कार्रवाई करना, गांव मोहल्ले का सर्वेक्षण करना, लोगों को व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ना, रंगदारी का विरोध, आधिकारिक पद का दुरूपयोग नहीं करने, पुलिस स्टेशन का रख रखाव, सीसीटीवी से निगरानी करना, सक्रिय अपराधियों का 24 घंटा निगरानी करना आदि शामिल है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

एसडीपीओ ने बताया की पांच प्रण जनता की बेहतर सेवा के लिए लिया गया हैं। इसे अमल में लाना हैं। इस अवसर पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।

पढ़ें :- गांव में पहुंचे पुलिस अफसर सिखाएं न्याय पाने का तरीका

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular