Thursday, March 28, 2024
No menu items!
HomeNewsस्पेशल ट्रेन गरुड़ से निरीक्षण को आरा जंक्शन पहुंचे अधिकारी

स्पेशल ट्रेन गरुड़ से निरीक्षण को आरा जंक्शन पहुंचे अधिकारी

Arrah Junction for inspection: सीनियर डीसीएम एवं डीओएम ने आरा जंक्शन का लिया जायजा

कुल्हड़िया में प्रस्तावित माल गोदाम के लिए निरीक्षण, व्यापारियों को सुविधा देने पर चर्चा

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

खबरे आपकी बिहार आरा। आरा जंक्शन का सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्रा एवं सीनियर डीओएम इम्तियाज आलम ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। द्वय अधिकारी आरा जंक्शन पर मंगलवार की शाम साढे चार बजे पहुंचे। अधिकारियों के निरीक्षण में कई प्रकार की खामियां पाई गई जिसे सुधार का निर्देश मिला। दानापुर से शाम 4 बजे स्पेशल ट्रेन गरुड़ से ये अधिकारी आरा जंक्शन का निरीक्षण के लिए निकले थे। अधिकारियों ने इस दौरान कुल्हड़िया में प्रस्तावित माल गोदाम के जमीन का भी निरीक्षण किया। कुल्हड़िया में माल गोदाम बनाने के लिए कई जमीन मालिकों से बात भी की।

Arrah Junction for inspection: व्यापारियों को सुविधा देने पर चर्चा

Arrah Junction for inspection

बताया जाता है कि प्रस्तावित माल गोदाम के लिए जमीन देने को जमीन मालिक तैयार है। निरीक्षण के दौरान आरा जंक्शन पर रेल की आय बढ़े और व्यापारियों को हर तरह की सुविधा मिले इस पर चर्चा की गई। व्यापारियों के लिए अत्याधुनिक माल गोदाम आरा जंक्शन पर बनाने की चर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि कुल्हड़िया में मालगोदाम बन जाने के बाद इसका ऑपरेटिंग आरा से होगा।

आरा जंक्शन व कुल्हड़िया में लेबर के लिए रेस्ट हाउस रूम के साथ शौचालय भी बनाया जाएगा। यार्ड लाइन नंबर दो के उत्तरी छोर के बगल में लोड का वर्क बनाने की बात अधिकारियों ने कही। बताया जाता है कि कुल्हड़िया में मालगोदाम बन जाने के बाद 42 बोगी का कोच उत्तर सकेगा। इससे व्यापारियों को सुविधा मिलेगी। मौके पर स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार सहित अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!