Friday, April 26, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु वन-वे प्लान...

आरा शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु वन-वे प्लान लागू

सासाराम की तरफ से आने वाली सभी गाड़िया बिहारी मिल, पूर्वी रेलवे गुमटी होकर पटना की तरफ जायेगी

पटना से आने वाली सभी गाड़ियां पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग से रेलवे स्टेशन, कतीरा मोड, पश्चिमी ओभर ब्रीज होकर सासाराम की तरफ जाएगी

सदर अस्पताल, मठिया की तरफ से एवं नवादा की तरफ से आने वाली गाड़िया महावीर टोला मोड से शहीद भवन की तरफ नहीं जाएगी

शहर के चार-पांच जगहों को चिन्हित कर बनाया जाएगा नो-पार्किंग जोन

23
23

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने दी जानकारी

आरा (ara) के शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने एवं लोगो को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से वन-वे (one-way) प्लान लागू किया गया है। ताकि वाहन चालकों एवं लोगों को परेशानियों का सामना नही करना पड़े।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि नये वन-वे (one-way) प्लान से ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुदृढ़ होगा तथा लोगो को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही (ara) शहर के चार-पांच स्थानों पर को चिन्हित कर नो-पार्किंग जोन बनाया जाएगा। ऐसे क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। एसपी ने बताया नए वन-वे (one-way) प्लान के मुताबिक …

1- सासाराम की तरफ से आने वाली सभी गाड़िया बिहारी मिल, पूर्वी रेलवे गुमटी होकर पटना की तरफ जायेगी।

2- पटना से आने वाली सभी गाड़ियां (ara) पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग से रेलवे स्टेशन, कतीरा मोड, पश्चिमी ओभर ब्रीज होकर सासाराम की तरफ (धोबी घटवा मोड होकर जाएगी)

3- पटना से बक्सर की तरफ जाने वाली गाडिया पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग से होकर रेलवे स्टेशन, कतिरा मोड, ओभर ब्रीज, न्यू पुलिस लाइन होकर बक्सर जिला के तरफ जाएगी।

4- पटना की तरफ से आने वाली कोई भी गाड़ी सपना सिनेमा मोड से अंदर शहरी क्षेत्र में प्रवेश नही करेगी।

5- आरा शहर के अंदर से पटना की तरफ जाने वाली गाडी शिवगंज, सपना सिनेमा मोड, धरहरा पुल होकर पटना की तरफ जाएगी।

6- ara सदर अस्पताल, मठिया की तरफ से एवं नवादा की तरफ से आने वाली गाड़िया महावीर टोला मोड से शहीद भवन की तरफ नहीं जाएगी। शहीद भवन की तरफ जाने के लिए बाबू बाजार या नवादा थाना की तरफ से केजी रोड, जज कोठी, रमना मैदान से होकर शहीद भवन की तरफ जाएगी।

7- शहीद भवन की तरफ से सदर अस्पताल, शिवगंज जाने वाली गाड़िया महावीर टोला मोड होकर जाएगी।

Facebook-आरा में बर्थडे केक लेने गये रिटायर फौजी के बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख

भोजपुर के बेलवनिया बाजार SBI बैँक से फर्जी अंगूठा निशान लगा पर्ची के माध्यम की गई निकासी

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!