एचडी जैन महाविद्यालय में चल रहा ऑनलाइन क्लास
बिहार।आरा। एचडी जैन महाविद्यालय के प्रदर्श कला विभाग की ओर से संगीत और नृत्य की ऑनलाइन शिक्षा शुरू कर दी गई है। कोरोना वायरस के कारण हुये लॉकडाउन की स्थिति में विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को पूरा करवाने के उदेश्य से इस प्रशिक्षण को शुरू किया गया है।प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ओझा ने बताया कि एचडी जैन महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रतिबिम्ब है। यहां एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं का शैक्षणिक विकास हुआ है। शिक्षण प्रशिक्षण का कार्य बाधित न हो इसलिए यथासम्भव हम ऑनलाइन कार्य कर रहे हैं। प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ओझा ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुये लोगों से घरों में रहने की अपील भी की। प्रदर्श कला विभाग के कला प्रशिक्षक गुरु बक्शी विकास ने ऑनलाइन संगीत प्रशिक्षण में शास्त्र के महत्व को बताते हुये कहा कि गायन वादन और नृत्य का सम्बन्ध केवल गले हाथ और पैर से ही नही है मस्तिष्क से भी है। गुरु विकास ने लय और लयकारी को लिखने का प्रशिक्षण देते हुये कई साहित्यिक कवित व परन को सिखाया।इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में कई विद्यार्थी सम्मिलित हुये।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार के कई जिलों में मौसम में होगा बदलाव –
रिपोर्टः मो.वसीम