कुशल युवा कार्यक्रम के तहत डा. पीसी द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण
आरा। बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत मालती तकनीकी एवं सामाजिक कल्याण संस्थान डॉ. पीसी द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण मोबाइल एवं लैपटॉप द्वारा घर बैठे ही कराया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राएं अनेक प्रकार की गतिविधियां सीख रहे हैं।
डॉ. पीसी के सत्य प्रकाश एवं विकास में बताया कि बिना बैंक गए हुए अपने मोहल्ले में सीएससी आईडी के मदद से अपने घर के आस-पास मोहल्ले मे खाताधारियों के बैंक जाने की समस्या का समाधान करते हुए उनके खाते से निकासी एवं मनी ट्रांसफर करना, बिजली बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज एवं साइबर सिक्योरिटी के कोर्सेज भी ऑनलाइन कराई जा रही है।
कारनामेपुर कंटेन्मेंट जोन में होम डिलीवरी नही कर रहे दुकानदार
साथ ही प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साइबर अपराधों से बचने के लिए तरीके बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार कोरोना से लड़ने के लिए सभी को घर में रहने की सलाह देते हुए खुद को सुरक्षित रखें। किसी भी उपकरण को छूने के उपरांत साबुन से हाथ धोएं एवं अपने आसपास या मोहल्ले में यदि कोई बाहर से आता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।