Order issued by Bhojpur DM: शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 09 जनवरी तक बंद कर दिया गया है
- हाइलाइट्स: Order issued by Bhojpur DM
- कक्षा 8 से ऊपर के क्लास का संचालन सुबह 9 बजे के बाद किया जाएगा
आरा: भोजपुर जिला दंडाधिकारी द्वारा जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 6.01.2025 से दिनांक 9.01.2025 तक जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (आँगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्री-स्कूल सहित) में कक्षा-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन का समय 9 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न के बीच रखने का निर्देश दिया गया है।
भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी 09 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है।