Wednesday, April 30, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरकक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक की हृदय गति रुकने से मौत

कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक की हृदय गति रुकने से मौत

  • मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला गांव निवासी कृष्ण कुमार साह के 47 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार है
  • वर्तमान में वे जगदीशपुर प्रखंड के पलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे
  • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
  • जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव में मंगलवार की दोपहर घटी घटना

Palia News Jagdishpur/Bihar/Ara: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव में मंगलवार की दोपहर कक्षा में पढ़ा रहे एक शिक्षक की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई। घटना को लेकर विद्यालय में शिक्षक एवं बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला गांव निवासी कृष्ण कुमार साह के 47 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार है। वह पेशे से सरकारी शिक्षक थे। वर्तमान में वे जगदीशपुर प्रखंड के पलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे।

इधर, मृतक के पिता कृष्ण कुमार साह ने बताया कि वे मंगलवार को जगदीशपुर प्रखंड के पलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने गए थे। कक्षा में पढ़ाने के दौरान ही उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और हृदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद शिक्षकों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई।

सूचना पाकर परिजन उनके स्कूल पहुंचे और अपनी संतुष्टि को लेकर उन्हें जगदीशपुर रेफरल अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक मौत हृदय गति रुकने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

मृतक अनिल कुमार ने वर्ष 2004 में जगदीशपुर प्रखंड के महटाटी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर ज्वाइन किया था। इसके बाद वर्ष 2006 में उनका स्थानांतरण कर उसी प्रखंड के पलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में भेज दिया गया, तब वह उसी विद्यालय में कार्यरत थे।

Palia News Jagdishpur बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व चार बहन में सबसे बड़े थे। मृतक के परिवार में मां शिवकुमारी देवी, पत्नी उषा देवी व दो पुत्री खुशी कुमारी, छोटी कुमारी एवं एक पुत्र राजू कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां शिवकुमारी देवी,पत्नी उषा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular