Wednesday, October 30, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरAgiaonकरंट की चपेट में आने से मोबाइल रिपेयर मिस्त्री की मौत

करंट की चपेट में आने से मोबाइल रिपेयर मिस्त्री की मौत

Pavana Bazaar: भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के पवना बाजार स्थित मोबाइल दुकान में करंट की चपेट में आने से एक मोबाइल रिपेयर मिस्त्री की मौत हो गई।

Pavana Bazaar: भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के पवना बाजार स्थित मोबाइल दुकान में करंट की चपेट में आने से एक मोबाइल रिपेयर मिस्त्री की मौत हो गई।

  • हाइलाइट : Pavana Bazaar
    • दुकान में साफ-सफाई का काम कर रहा था युवक

Pavana Bazaar आरा: भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के पवना बाजार स्थित मोबाइल दुकान में करंट की चपेट में आने से एक मोबाइल रिपेयर मिस्त्री की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी रामईश्वर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है। वह पेशे से मोबाइल रिपेयरिंग मिस्त्री था। पवना बाजार स्थित मोबाइल दुकान पर मोबाइल रिपेयर का काम करता था।

Design 3 (2)

इधर, मृतक के भाई आशीष कुमार ने बताया कि दीपावली को लेकर मंगलवार की सुबह पवना बाजार स्थित वह मोबाइल दुकान में साफ-सफाई का काम कर रहा था। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए अगिआंव पीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

पवना थानाध्यक्ष सुरेश सिंह एवं परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था। उसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी। उसके परिवार में पत्नी रूबी देवी एवं एक बड़ा भाई आशीष कुमार है। मृतक की मां किशुन देवी की कई वर्ष पूर्व स्वाभाविक मौत हुई थी। घटना के बाद मृतक के घर में दीपावली के खुशी का त्योहार मातम में तब्दील हो गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali
Dpawali-2014
umesh beriya
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali
medicon - hospital
Dpawali-2014
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!