Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsफर्जी पेंशन प्रकरण: फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षक पर कारवाई की मांग

फर्जी पेंशन प्रकरण: फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षक पर कारवाई की मांग

भोजपुर जिले के शाहपुर में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा के तहत विकलांग पेंशन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।

Pension Case – Shahpur Nagar panchayt: भोजपुर जिले के शाहपुर में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा के तहत BDPS पेंशन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।

  • हाइलाइट :- Pension Case – Shahpur Nagar Panchayat
    • शाहपुर नगर पंचायत में फर्जी पेंशन प्रकरण
    • शाहपुर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया आवेदन
    • कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा जांच के आधार पर होगी आवश्यक कारवाई

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा के तहत विकलांग पेंशन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। सरकारी शिक्षक द्वारा वेतन के साथ ही साथ BDPS पेंशन योजना का लाभ नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 से लिए जाने की भंडाफोड़ होने के बाद नगर में इसकी खूब चर्चा हो रही है।

jhuniya
Abhay
diwali

वही इस मामले को लेकर नगर के पूर्व मुख्यपार्षद बिजय कुमार सिंह, पूर्व उपमुख्य पार्षद गुप्तेश्वर साह, पार्षद सदस्य कामेश्वर राज, आवेदक बिजय कुमार पांडे उर्फ मुन्ना पांडेय के द्वारा शाहपुर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर सख्त कारवाई की मांग की है। बिजय कुमार पांडे के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को पूरी जानकारी के साथ एक आवेदन भी दिया गया है।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

जांच के आधार पर होगी कारवाई – कार्यपालक

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

इधर, शाहपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी निशांत आलम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की बिजय कुमार पांडेय के द्वारा आवेदन दिया गया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर विधि सम्मत आवश्यक कानूनी कारवाई की जाएगी।

बिहिया प्रखंड के मूल निवासी

बता दें की शिक्षक संतोष कुमार साह पिता सत्यनारायण साह मूल रूप से बिहिया प्रखंड के गौड़ाढ़ पंचायत अंतर्गत रुद्रनगर गांव का स्थायी निवासी है। सरकारी शिक्षक के रूप में इनकी पोस्टिंग शाहपुर प्रखंड के सूहीया पंचायत अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय (सूहीया) में है।

उपमुख्य पार्षद से दुर्व्यवहार मामला

मालूम हो की संतोष कुमार साह पर पूर्व में शाहपुर नगर पंचायत की उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी से दुर्व्यवहार किये जाने के मामले को लेकर शाहपुर थाना में कांड संख्या- 76/2024 दर्ज है। उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी के पति पूर्व उप मुख्य पार्षद गुप्तेश्वर साह ने बताया की नपं के वार्ड संख्या-02 में गलत तरीके से कार्य किया जा रहा था। इस संबंध में तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी से पूछे जाने पर इसकी जानकारी नहीं होने की बात बताई गई थी। लेकीन तभी संतोष साह आपने अन्य साथियों को लेकर पहुंचे और दबंगई के बल पर कार्य कराये जाने की बात कही, वही विरोध करने पर मुझ पर हमला व उप मुख्य पार्षद झुनीया देवी के साथ दुर्व्यवहार किया गया था।

बिहार सरकार की वेबसाइट पर,ऑनलाइन रिपोर्ट

इधर, बिहार सरकार की वेबसाइट (E लाभार्थी पेंशन पोर्टल) पर लाभार्थी की भुगतान स्थिति की जांच करने के दौरान मिली जानकारी के अनुसार जिला- भोजपुर, ब्लॉक का नाम– शाहपुर, पंचायत का नाम- shahpur (NP) वार्ड नंबर-11 योजना का नाम- BDPS Pension, लाभार्थी संख्या- 00000 8465462, लाभार्थी शिक्षक का नाम संतोष कुमार साह पिता – सत्यनारायण साह, जन्म तिथि -27-01-1983, लाभार्थी की वर्तमान स्थिति – भुगतान किया जा चुका है पाया गया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!