Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूशादी का झांसा देकर युवती का दो साल तक शारीरिक शोषण, आरोपित...

शादी का झांसा देकर युवती का दो साल तक शारीरिक शोषण, आरोपित गिरफ्तार

नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस इलाके की रहने वाली युवती के साथ हुई घटना

घुमाने के नाम पर विभिन्न जगहों पर ले जाकर युवती के साथ करता रहा गलत काम

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन इलाके की एक युवती के दो साल तक शारीरिक शोषण (Physical abuse) किया गया। शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया जाता रहा। इस दौरान घुमाने के नाम पर युवती को वाराणसी व विंध्याचल सहित अन्य जगहों पर ले जाकर भी शारीरिक संबंध बनाया गया। दो साल बाद आरोपित युवती को शादी करने के नाम पर अपने घर ले गया। वहां उसके परिजनों द्वारा गाली-गलौज व  मारपीट कर भगा दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

छात्र राष्ट्रीय जनता दल का एक शिष्टमंडल आरा सदर विधायक मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम से मिला

इस मामले में युवती द्वारा नवादा थाना में नामजद केस किया गया है। उसमें चंदवा निवासी राजू कुमार, उसके पिता, मां, भाई व बहन को आरोपित किया गया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, पुलिस युवती की मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान दर्ज कराने में जुटी है।

विशेश्वर ओझा को सच्ची श्रद्धांजलि देने की चर्चा क्यों तेज हुई.?

जानकारी के अनुसार युवती दूध लेने अक्सर चंदवा जाती रहती थी। उसी क्रम में उसकी मुलाकात राजू कुमार से हुई और दोनों में बातचीत होने लगी। इसी दौरान राजू ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध (Physical abuse) बना लिया। उसके बाद वह उसे घुमाने के नाम पर वाराणसी, विंध्याचल व सासाराम सहित अन्य जगहों पर ले गया। वहां भी होटल में शारीरिक शोषण (Physical abuse) किया।

रिश्तेदारों व दोस्त के घर ले जाकर भी आरोपित ने किया शारीरिक शोषण

घर ले जाकर युवती के साथ की गयी गालीगलौज और मारपीट

बाद में अपने ननिहाल व दोस्त के घर भी ले गया। वहां भी उसके साथ गलत काम किया। इस बीच आठ अगस्त को शादी करने के नाम पर वह उसे अपने घर ले गया। जहां उसके परिजनों ने गाली गलौज व मारपीट की गयी। उसके बाद राजू भी उसे मारपीट कर भगा दिया। बाद में युवती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करायी।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

फेसबुक लाइव वायरल युवक की मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular