Thursday, March 28, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली

भोजपुर में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली

Pintu Pandey shot: घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

जख्मी का आरा के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में शनिवार की दोपहर दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी। जख्मी युवक को एक गोली बाएं पैर में जांघ एवं दूसरी गोली बाएं हाथ में केहुनी पर लगी है। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए पीरो पीएचसी से आरा के निजी अस्पताल लाया गया। मामला मामूली विवाद का बताया जा रहा है।

Pintu Pandey shot: भोजपुर के सिकरौल गांव में पिंटू पांडेय को मारी गोली

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी रमेश पांडेय का 21 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार पांडेय है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही एक युवक से उसकी कई वर्षों से दोस्ती थी। लेकिन किसी कारण करीब छह माह से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई । शनिवार की दोपहर जब पिंटू कुमार पांडेय अपने घर के महिलाओं के साथ बाजार की ओर जा रहा था। तभी उसका दोस्त ऑनलाइन डिलीवरी ब्वॉय के साथ डिलेवरी चार्ज को लेकर बहस कर रहा था। जिसे देख वह वहां रुक गया और उसे समझाने लगा। इसी बात को लेकर उसने उसे ताबातोड़ दो गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

सिकरहटा थाना इंचार्ज ने बताया कि आरोपित युवक जख्मी युवक का दोस्त था। लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच बातचीत बंद है। आज दोपहर जख्मी युवक बाजार की ओर जा रहा था। तभी आरोपी युवक द्वारा डिलीवरी ब्वॉय के साथ बहस की जा रही थी। जिसे देख जख्मी युवक उसे समझाने लगा। इसी बात को लेकर उसने उसे गोली मार दी। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

डाक्टर विकास सिंह ने किया इलाज

जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि एक युवक गोली से जख्मी हालत में आया है। जख्मी युवक को गोली बाएं हाथ एवं बाये पैर में जांघ पर लगी है। जिसके कारण खून काफी बह गया है। उसका बीपी काफी लो है। स्थिती भी काफी नाजुक है। जिसके कारण तत्कालीन अभी उसे दो-तीन यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा। जब उसकी स्थिति कुछ एस्टेबल हो जाएगी तब उसका उपचार किया जाएगा।

- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!