Thursday, April 25, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर एसपी ने बैंक कर्मी हत्याकांड समेत दो कांडो का किया खुलासा

भोजपुर एसपी ने बैंक कर्मी हत्याकांड समेत दो कांडो का किया खुलासा

Tarari police station case: लूटपाट का विरोध करने पर बैंक कर्मी की हुई थी हत्या, चार गिरफ्तार

मुर्गा के विवाद में घर लौट रहे युवक को मारी गई थी गोली, तीन गिरफ्तार

23
23

देसी राइफल के साथ एक युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

खबरे आपकी बिहार आरा: तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां में गत दिनो दिन पूर्व बैंक कर्मी हत्या कांड समेत दो कांडो का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी एसपी विनय तिवारी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।

Tarari police station case: बंधन बैंक कर्मी विजय हत्याकांड का किया खुलासा

उन्होंने बताया कि 4 जनवरी 22 को तरारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत नोनार पुल के पास बंधन बैंक स्टाप विजय कुमार प्रसाद को अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी एवं उनके पास से बैग लेकर फरार हो गये। इस संबंध में तरारी थाना कांड संख्या-02/22 दर्ज कराया गया था। वारदात की गम्भीरता के मद्देनजर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीरो के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

घटना को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अजाम दिया गया था। कांड का उदभेदन पुलिस के लिए चुनौती थी । घटना घटित होने के उपरान्त आसूचना संकलन, महत्वपूर्ण जानकारी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत संदिग्ध अपराधियों को चिन्हित किया गया और संदिग्ध सेदहां निवासी धनजी यादव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.

घटना को कारित करने में धनजी यादव ने अपने सहयोगी सेदहां निवासी अमित कुमार, रोहित कुमार, राकेश कुमार सिंह के साथ मिलकर घटना कारित करने की बात स्वीकार किया एवं बताया कि वारदात को अंजाम देने में जिस कट्टा का प्रयोग किया गया था। सभी दोस्त मिलकर इनके धनजी यादव के घर में छिपाकर रखे है एवं वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को अपने रिश्तेदार के यहां रखे हुए है।

विशेष अनुसंधान दल द्वारा धनजी यादव के बतायेनुसार एवं निशानदेही पर अपराधकर्मी अमित कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा, एक गोली एक खोखा एवं मोटरसाईकिल तथा मृतक का बैंग में मृतक का कागजात सहित हुए बरामद किया गया। पकड़ाये अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि लूटपाट के क्रम में बैंक कर्मी द्वारा विरोध करने पर कर्मी को गोली मारने की बात कही।

शराब के मामले में जेल जा चुका है अपराधी धनजी

एसपी ने बताया की अपराधकर्मी धनजी यादव से बरामद आग्नेयास्त्र के संबंध में अलग से तरारी थाना कांड सं-08/22 तारीख 14.01.2022 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया है। अपराधकर्मी धनजी यादव पूर्व में शराब के काण्ड में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो हाल ही में माननीय न्यायालय से जमानत पर मुक्त होकर बाहर आया था।

मुर्गा के विवाद में युवक को मारी गई थी गोली

Tarari police station case: एसपी ने बताया की 10 जनवरी की रात्री में पूर्व घटनास्थल से करीब डेढ किमी तरारी की ओर अज्ञात दो अपराधकर्मियों द्वारा सेदहां निवासी निखिल कुमार, अभिषेक कुमार सुजित कुमार जो बक्सण्डा के बबलीस कुमार के यहां से पार्टी मनाकर सेदहां जाने के कम में गोली मार देने की घटना घटी है। जिसके आलोक में तरारी थाना कांड सं-06 / 22 दिनाक-12.01.22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।

कांड का उद्भेदन करते हुए अभिषेक कुमार, सुजित कुमार एवं बबलीस कुमार को गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनों के द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई थी। बल्की मुर्गा के विवाद में गोली मार दी गयी। उक्त घटना में प्रयुक्त पिस्टल पिस्टल को बरामद किया गया जिसका तरारी थाना कांड सं-07 /22, दिनाक-14.01.22 दर्ज किया गया है।

देशी रायफल के साथ युवक गिरफ्तार, गया जेल

छापेमारी एवं अनुसंधान के क्रम में गौतम कुमार पेठ अजय यादव ग्राम – रामनगर के पास से एक अवैध देशी राईफल बरामद किया गया। जिसका तरारी थाना कांड सं-09/22. दिनांक-15.01.22 दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

गिरफतार अभियुक्तों में तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव निवासी धनजी यादव, अमित कुमार, रोहित कुमार, राकेश कुमार सिंह, तरारी के रामनगर निवासी गौतम कुमार, सेदहां गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह, सुजीत कुमार एवं बक्संडा गांव निवासी बबलीस साह है।

बरामद हथियार व सामानों की सूची

बरामद हथियारों में एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा वारदात में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल, मृतक से लूटा हुआ बैग(जिसमें बैंक से संबंधित कागजात) एक पिस्टल और एक देशी राइफल है।

छापेमारी दल में शामिल अफसर व जवान

छापेमारी एवं अनुसंधान दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो राहुल कुमार सिंह, तरारी थानाध्यक्ष विजय प्रसाद, डीआईयू टीम के दारोगा सुधीर कुमार, राजीव रंजन कुमार, सिपाही मिथिलेश प्रसाद एवं टीम के अन्य सदस्य शामिल थे।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!