Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोलापता युवक का शव बरामद, 18 फरवरी को होनेवाली थी शादी

लापता युवक का शव बरामद, 18 फरवरी को होनेवाली थी शादी

रजेयां गाँव निवासी जयभगवान सिंह के एकलौते 35 वर्षीय पुत्र नारायण कुमार

Piro Crime: भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के रजेयां गांव निवासी नारायण कुमार नामक 35 वर्षीय युवक का शव गुरुवार की शाम पुलिस ने पीरो की नयी सब्जी मंडी के समीप खेत से बरामद किया है

  • हाइलाइट :-
    • नौ फरवरी को लापता हुआ था युवक
    • 18 फरवरी को होनेवाली थी शादी

खबरे आपकी Piro Crime पीरो/आरा: भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के रजेयां गांव निवासी नारायण कुमार नामक 35 वर्षीय युवक का शव गुरुवार की शाम पुलिस ने पीरो की नयी सब्जी मंडी के समीप खेत से बरामद किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. मृतक के नाक और मुंह से खून निकला हुआ है. युवक की हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.

Republic Day
Republic Day

इधर लापता युवक की हत्या की खबर मिलते ही उसके परिजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पीरो पहुंच गये और पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश प्रकट करते हुए लोहिया चौक के समीप सड़क जाम कर दी. सड़क जाम में शामिल लोग पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

वहीं, दूसरी ओर घटना स्थल पर पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन परिजन शव को देर रात तक रोके रखे. सड़क जाम किये जाने के कारण आरा-सासाराम स्टेट हाइवे और बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे लोगों को आनेजाने में परेशानी हुई.

Piro Crime: नौ फरवरी को लापता हुआ था युवक

बता दें कि रजेयां निवासी जयभगवान सिंह के एकलौते 35 वर्षीय पुत्र नारायण कुमार की 18 फरवरी को शादी होनेवाली थी और वे अपनी शादी की तैयारी में जुटे हुए थे. नौ फरवरी को नारायण कुमार बिहिया जाने और शाम तक वापस लौट आने की बात कह घर से निकला था. जब देर रात तक नारायण कुमार वापस नहीं लौटा तब उसके परिजनों से युवक की खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का कोई सुराग नहीं मिला, तब परिजनों ने पीरो थाना में लिखित शिकायत देते हुए युवक पता लगाने की गुहार लगायी थी.

लेकिन चार दिन बाद भी जब लापता युवक का कोई पता नहीं चला तब आक्रोशित लोगों ने 12 फरवरी को देवचंदा पुल के पास बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे को जामकर दिया था. उस समय पुलिस अधिकारियों द्वारा युवक का जल्द पता लगाने के आश्वासन के बाद छह घंटे तक चला बाद में सड़क जाम समाप्त हुआ था. उसके बाद से स्थानीय पुलिस के अलावा डीआइयू की टीम भी युवक का पता लगाने में जुटी हुई थी.

इधर गुरुवार की शाम पीरो के आरा रोड में युवक का शव मिलने की खबर से यहां सनसनी फैल गयी. देर रात तक लोहिया चौक पर आक्रोशित लोग सड़क जाम किये रहे. पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए डॉग स्कवायड की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. घर का इकलौता चिराग था नारायण.

मातम में बदली खुशियां

रजेयां निवासी जयभगवान सिंह का पुत्र नारायण कुमार घर का इकलौता चिराग था. चार बहनों के बीच एकलौते भाई नारायण को लेकर माता पिता के साथ बहनों को भी काफी उम्मीदें थीं. नारायण की शादी को लेकर पूरा परिवार उत्साहित था. माता-पिता ने कई सपने संजोए थे, लेकिन नारायण की हत्या के बाद पूरे परिवार का सपना एकाएक चकनाचूर हो गया है. नारायण की हत्या की खबर मिलने के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. बता दें कि नारायण के चारों बहनों शादी हो चुकी है. सबसे छोटी बहन का ससुरालवालों से प्रताड़ना का विवाद चल रहा था।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular