Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोपप्पु यादव की जीत की खुशी में भोजपुर में निकाला गया विजय...

पप्पु यादव की जीत की खुशी में भोजपुर में निकाला गया विजय जुलूस

Piro politics: विजय जलूस में भोजपुर, रोहतास,बक्सर सहित अन्य जिलों से पहुंचे समर्थकों ने कहा की बिहार का सम्पूर्ण विकास तभी संभव होगा ज़ब पप्पु यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

Piro politics: विजय जलूस में भोजपुर, रोहतास,बक्सर सहित अन्य जिलों से पहुंचे समर्थकों ने कहा की बिहार का सम्पूर्ण विकास तभी संभव होगा ज़ब पप्पु यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

  • हाइलाइट :- Piro politics
    • ओझवलियां मोड़ से होकर लोहिया चौक पीरो तक निकाला गया विजय जुलूस
    • विजय जुलुस का नेतृत्व समाजसेवी नेताजी संजय यादव ने किया

आरा/पीरो: भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल मुख्यालय पर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ़ पप्पु यादव जी के जीत की खुशी में समर्थकों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विजय जुलुस निकाला, विजय जुलुस ओझवलियां मोड़ से होकर लोहिया चौक पीरो तक निकाला गया। जीत की खुशी में लड्डू बांटे गए। समर्थकों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर और अबीर ग़ुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया।

विजय जुलुस का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी नेताजी संजय यादव ने कहाँ की सांसद पप्पु यादव सिर्फ पूर्णिया ही नहीं पूरे भारत मे गरीबों, बंचितों, मजदूरों की हमेशा सेवा करते रहे हैं। देश मे कोरोना, बाढ़ -सुखाड़, बीमारी का प्रकोप हर समय लोंगो के साथ खड़ा रहकर मदद करने का काम किया और करते रहे हैं, कभी भी जाति-पाती, ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं रखा। यही कारण है की उन्होंने पहले भी तीन बार निर्दलीय चुनाव जीता हैं।

विजय जलूस में भोजपुर, रोहतास,बक्सर सहित अन्य जिलों से पहुंचे समर्थकों ने कहा की बिहार का सम्पूर्ण विकास तभी संभव होगा ज़ब पप्पु यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। संजय यादव ने बताया की पप्पु यादव हमेशा समाजवादी विचार-धारा को अपनाकर चलने का काम किया हैं। हमेशा छात्रों-नौजवानों, को अपना समर्थन देते रहे हैं। बेरोजगारी के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का काम करते आ रहे हैं। उनके सांसद बनने पर पूरे देश मे खुशी का माहौल हैं।

इस अवसर पर जुलुस मे शामिल लोंगो मे रितेश कुमार, रवि कुमार अमई, रकटू यादव, घनश्याम सिंह, मुक़तेश्वर चौधरी, गुलाब चौधरी, अवधेश यादव, श्रीभगवान सिंह, राजेंद्र सिंह, टिंकू सिंह, राजू यादव, राजकिशोर सिंह,विकास कुमार,सूरज कुमार, मनीष, रवि, हरेंद्र यादव, संतोष कुमार, डांडी यादव सहित सैकड़ों समर्थक शामिल हुए।

- Advertisment -

Most Popular