Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारखुशखबरी: भोजपुर बक्सर के लोगों को तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी

खुशखबरी: भोजपुर बक्सर के लोगों को तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी

पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य

PM Surya Yojana: भोजपुर व बक्सर में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 35 हजार घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए डाककर्मी घर-घर जाएंगे।

  • हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य
    • इस योजना से हर महीने प्रति परिवार तीन सौ यूनिट तक मिलेगी मुफ्त बिजली

PM Surya Yojana: आरा: भोजपुर व बक्सर में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 35 हजार घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए डाककर्मी घर-घर जाएंगे। उनके बिजली का कागजात, आधार कार्ड व छत की जांच करेंगे। इसके बाद जितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाना होगा, उसके लिए उनकी प्रक्रिया आनलाइन शुरू हो जाएगी। इसमें हर महीने प्रति परिवार तीन सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली मिलने के बाद 15 हजार रुपये सालाना आमदनी होगी।

बिजली उपभोक्ता डाक विभाग के पोस्टमैन के माध्यम से निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के बाद डाक विभाग के कर्मचारी आवेदक के घर का सत्यापन करेंगे। इसके बाद सब्सिडी पर सोलर पैनल उपभोक्ता को दिया जाएगा।

एक और दो किलोवाट पर 30 हजार और 60 हजार की सब्सिडी
पीएम सूर्य घर योजना को प्रोत्साहित करने के लिए उपभोक्ताओं को 80 प्रतिशत सब्सिडी है। अगर आप सोलर पैनल एक से दो किलो वाट का लगाते हैं तो 30 हजार से लेकर 60 हजार तक की सब्सिडी मिलेगी। वहीं अगर आप दो से तीन किलो वाट का कनेक्शन लेते हैं तो आपको 60 हजार से लेकर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। एक किलोवाट के लिए सौ वर्ग फीट का सोलर प्लेट चाहिए।

सब्सिडी योजना के लिए निम्न दस्तावेज
आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोग्राफ, निवास प्रमाण-पत्र, बैंक खाता पासबुक होना चाहिए। खुद के आवास वाले गरीब और मध्यम आय वाले परिवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें :- बिहार की ताजा खबर, Bihar के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -

Most Popular

भोजपुर व बक्सर में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 35 हजार घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है।खुशखबरी: भोजपुर बक्सर के लोगों को तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी