Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानलॉक डाउन में चोरों की सक्रियता से पुलिस की नींद हराम

लॉक डाउन में चोरों की सक्रियता से पुलिस की नींद हराम

मिष्ठान भंडार के रोशनदान में प्रवेश कर की चोरी

चोरी गए एटीएम से 85 हजार 500 की निकासी की

आरा/बिहिया। लॉक डाउन में चोरो की सक्रियता बढ़ गयी है। बिहिया नगर में शनिचरा के समीप स्थित अज्ञात चोरो ने जयपुर मिष्ठान भंडार के कारखाने का रोशनदान तोड़ कर अंदर घुसे और एटीएम कार्ड समेत हजारों रूपये मूल्य के सामानों की चोरी कर चम्पत हो गए। बाद में चोरो ने चुराए गए एटीएम से 85500 रुपए भी उड़ा लिया। घटना के सम्बन्ध में दुकान के मालिक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पसिया निवासी संजय सिंह की माने तो लॉक डाउन को लेकर दुकान व कारखाना बंद था। इसी दौरान चोरो ने घटना को अंजाम दिया और कर्मियों का कपड़ा, सोलर प्लेट व एक एटीएम कार्ड चुरा लिया। शनिवार को जब दुकान मालिक दुकान व कारखाना को देखने आये तो घटना की जानकारी हुई। बाद में उन्होंने अपनी कर्मी पटना के बिहटा निवासी चन्दन कुमार के खाते की जांच करायी तो पाया कि चोरी गये एटीएम से 85 हजार 500 रूपये की निकासी कर ली गयी है।बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद से चोरों ने नगर स्थित महथिन मंदिर परिसर में मौजूद दो दुकानों से भी हजारों की चोरी कर ली है। पुलिस ने घटना की छानबीन की बात कही है।

टीवी देखने से मना करने पर फांसी लगा युवती ने कर ली खुदकुशी 

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular