Gadhani police station – थानाध्यक्ष कमल जीत के नेतृत्व में गड़हनी थाने की पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह एक पिकअप से 320 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है।
- हाइलाइट:Gadhani police station
- गड़हनी स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह पुलिस ने जब्त की शराब की खेप
- यूपी से गड़हनी के रास्ते सोनपुर ले जायी जा रही थी शराब की खेप
आरा। गड़हनी थाने की पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह एक पिकअप से 320 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। मौके से पिकअप चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर नेवल टोला निवासी नंद किशोर राय के पुत्र सोनू कुमार और उसी गांव के शत्रुध्न राय के पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं। दोनों को गड़हनी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार शराब की खेप यूपी से छपरा के सोनपुर ले जायी जा रही थी। जब्त शराब की कीमत करीब पांच से छह लाख रुपए आंकी जा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पीरो की तरफ से पिकअप से अंग्रेजी शराब की खेप आरा की ले जायी जा रही है।
थानाध्यक्ष कमल जीत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल गड़हनी पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग शुरू की गयी है। उस दौरान इनपुट के आधार पर एक पिकअप की तलाशी ली गयी, तो 32 कार्टन एवं प्लास्टिक के पांच थैले से 1776 पीस ट्रेटा पैक शराब बरामद की गयी। उसके बाद पिक अप को जब्त करते हुए सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ के आधार पर तस्करी में शामिल अन्य लोगों की जानकारी लेने के बाद धरपकड़ में जुटी है।



