Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानकोरोना की जंग में योगदान देने वाले पुलिस अफसर व कर्मियों को...

कोरोना की जंग में योगदान देने वाले पुलिस अफसर व कर्मियों को किया गया सम्मानित

Police officers and personnel honored 1

कोरोना योद्वाः

शहर के शिवगंज मोड़ पर लोगों ने अंग वस्त्र देकर एवं किया सम्मानित

बिहार।आरा। कोरोना वायरस की जंग अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की शाम आरा शहर के शिवगंज मोड़ पर लोगों ने टाउन थाना के पुलिस अफसर संतोष सिंह एवं अन्य कर्मियो को अंग वस्त्र देकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनका हौसला बढ़ाया। सम्मान पाकर पुलिस अफसर एवं जवान गदगद दिखे। पुलिसकर्मियों ने कहा कि सरकार ने जो लॉक डाउन जारी किया है। उसका लोग शत-प्रतिशत पालन करें। निश्चित रूप से हम लोग को रोना की जंग जीत लेंगे।इस अवसर पर नया दवाखाना के डॉ. रमेश कुमार सिन्हा, तारकेश्वर शरण सिन्हा, संतोष कुमार सिन्हा, पप्पू इंजीनियर, राजेंद्र यादव, प्रमोद, संटू आदि शामिल थे।

सब्जी तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

रिपोर्टः मो. वसीम

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular