Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानगरीब, बेसहारा और दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित

गरीब, बेसहारा और दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित

Poor destitute and daily laborers most affected

कोरोना से जंगः

भाजपा नेता सूरजभान सिंह के निर्देशन में सेवा भारती की टीम तत्परता के साथ कर रही कार्य

पिछले 2 सप्ताह से जरूरतमंद लोगों के दरवाजे तक जाकर पहूंचा रही राशन, साबुन एवं मास्क

मंगलवार को बड़हरा विधान सभा के बेहरा, खजूरिया, भेड़िया एवं उदयपुर गांव में वितरित हुआ राशन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पुरी दुनिया परेशान है। राष्ट्र व्यापी लाॅक डाउन में गरीब, बेसहारा और दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित है। भोजपुर के ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों की चिंता को कुछ हद तक कम करने की कोशिश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सेवा भारती स्वावलंबन प्रमुख (बिहार एवं झारखंड) सूर्यभान सिंह कर रहे हैं। उनके निर्देश पर सेवा भारती की टीम पुरी तत्परता के साथ कर रही है। पिछले 2 सप्ताह से सेवा भारती के सदस्य बिना रुके, बिना थके गरीब जरूरतमंद लोगों के दरवाजे तक जाकर उनको राशन, साबुन एवं मास्क पहुंचा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सेवा भारती के सदस्यों ने बड़हरा विधान सभा के बेहरा, खजूरिया, भेड़िया एवं उदयपुर गांव में जाकर गरीब परिवारों के बीच राशन, साबुन एवं मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर सेवा भारती के सदस्य चंद्रभान सिंह, बब्लु शुक्ला, मृत्युंजय सिंह, मुन्ना सिंह इत्यादि सदस्य मौजूद थे।

Poor destitute and daily laborers most affected

12 बिंदुओं पर पूछ-ताछ के लिए रहें तैयार

रिपोर्टः मो. वसीम

- Advertisment -

Most Popular