आरा। विद्युत शक्ति उपकेंद्र, धमार से निर्गत 11 KV बरजा फीडर से विद्युत आपूर्ति (Power supply) बंद रहेगी तथा सुबह 11 बजे से दोपहर 5 बजे तक विद्युत शक्ति उपकेंद्र, कोईलवर से निर्गत 11 KV कोईलवर शहरी फीडर एवं ग्रामीण फीडर से विद्युत आपूर्ति (Power supply) बंद रहेगी।
बरजा फीडर एवं कोईलवर शहरी तथा ग्रामीण फीडर से विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 04 बजे तक बाधित रहेगी विधुत आपूर्ति
विद्युत आपूर्ति (Power supply) बंद होने के दौरान जर्जर तारो को बदलने तथा नया पोल लगाने का कार्य किया जाएगा।
प्रभावित क्षेत्र इजरी, सलेमपुर, पवट, सुंदरपुर बरजा, बाघाकोल, तेतरीया, टेकसेमर, अगरसन्डा, बेहरा, हेमतपुर, बाघीपाकड, मैनपुरा, शुकूलपूरा, पुरूषोतमपुर, टेकसेमर, तथा कुल्हड़िया, सकड्डी एवं दौलतपुर, राजापुर, चंदा, मानिकपुर, चातर, कोईलवर वार्ड नंबर- 3, 5, एवं 8 के आसपास के इलाके है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस इलाके की रहने वाली युवती के साथ हुई घटना
विशेश्वर ओझा को सच्ची श्रद्धांजलि देने की चर्चा क्यों तेज हुई.?
कोईलवर थाना के फरहंगपुर बांध के पास लूट की साजिश करते पकड़े गये अपराधी