Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में जमीनी विवाद को लेकर गर्भवती महिला की पिटाई

भोजपुर में जमीनी विवाद को लेकर गर्भवती महिला की पिटाई

जख्मी महिला का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

सिकरहटा थाना क्षेत्र के बघरा टोला गांव में बुधवार की शाम घटी घटना

आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा क्षतिग्रस्त कर आरा पटना मार्ग को किया जाम

आरा। भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के बघरा टोला गांव में बुधवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर एक गर्भवती महिला की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सिकरहटा पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला बघरा टोला गांव निवासी अजय सिंह की 41 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी है।

जमीनी विवाद में आरोपियों ने मानवीय संवेदना को दरकिनार कर गर्भवती महिला को गर्भावस्था से पीड़ित देखकर भी रहम नही किया तथा उसे मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।गर्भवती महिला को काफी अंदरूनी चोटे आयी है जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।जख्मी महिला के अनुसार उसे लाठी डंडे से अनाधुन पिटाई की गई जिसके जख्म दिखाई भी दे रहे है।महिला के दोनों पैरों पर बुरी तरह लाठी डंडो से पिटाई की गई है जहां लाठी के बाम (काला धब्बा) उभर आये है

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा के समीप गुरुवार की सुबह घटी घटना

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular