Thursday, June 8, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा में बाइक से असंतुलित होकर मां-बेटी गिरी-जख्मी

आरा में बाइक से असंतुलित होकर मां-बेटी गिरी-जख्मी

जख्मी मां-बेटी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा के समीप गुरुवार की सुबह घटी घटना

आरा (मो. वसीम)। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा के समीप गुरुवार की सुबह बाइक से असंतुलित होकर मां-बेटी गिर गई। इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

महेंद्र सिंह धोनी ने लॉकडाउन में खाली समय का पूरा सदुपयोग किया

जानकारी के अनुसार जख्मियों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव निवासी शांति देवी एवं उसकी शादीशुदा बेटी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कुसम्हां गांव निवासी कंचन देवी है। बताया जाता है कि शांति देवी अपनी पुत्री एवं पति के साथ किसी कार्य के लिए आरा रही थी। इसी क्रम में हादसे का शिकार हो गई।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा क्षतिग्रस्त कर आरा पटना मार्ग को किया जाम

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर का लजीज हांडी मटन
शाहपुर का लजीज हांडी मटन (2)

Most Popular