Monday, September 16, 2024
No menu items!
Homeराजनीतप्रेम पंकज उर्फ ललन दूसरी बार बने भाजपा व्यावसाय प्रकोष्ठ के जिला...

प्रेम पंकज उर्फ ललन दूसरी बार बने भाजपा व्यावसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

नव मनोनित जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन का हुआ स्वागत

अंगवस्त्र एवं फुल माला पहनाकर किया गया स्वागत

शहर के बांसटाल स्थित आवास पर हुआ सम्मान समारोह

फेसबुक पेज (खबरें आपकी)

आरा। शहर के बांसटाल में गुरुवार को भाजपा व्यावसाय प्रकोष्ठ के नव मनोनित जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी का स्वागत सह सम्मान किया गया। इस मौके पर जिला मीडिया प्रमुख डाॅ. रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी, अरुण कुमार सिन्हा एवं संजीव पांडेय ने नये जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन को अंगवस्त्र एवं फुल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

Prem-Pankaj-.jpg
Prem-Pankaj-.jpg

इस मौके पर प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि मुझे दूसरी बार भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। मैं इस दायित्व को ईमानदारी से निर्वाहन कर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करुंगा। उन्होंने कहा कि मैं जिले के व्यवसायियो के लिए हमेशा तत्पर रहता था और आगे भी तत्पर रहूंगा। उनके सुख-दुख में साथ दूंगा। मेरे से जो कुछ भी बन पड़ेगा। वह करने का प्रयास करुंगा। जिले के व्यावसायियो की जो भी परेशानियां है। उनकी बातों को आगे रखकर उसका निराकरण किया जाएगा।Prem-Pankaj

एक सवाल के जवाब में श्री ललन ने कहा कि भाजपा बिना जात-पात की पार्टी है। जिले के सभी वर्गो के व्यवसायियो से आग्रह करूंगा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाजपा से जुड़े तथा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमल को मजबूत करें। ताकि बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का चहूमुंखी विकास हो सके।Prem-Pankaj-.jpg

भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी के मनोनयन पर जिले के कई पदाधिकारियो, नेताओ और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बधाई देने वालो में भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक संजय सिंह टाईगर, जिला उपाध्यक्ष लव पांडेय,रणविजय कुमार सिन्हा, संजय जैन, पप्पू सोनी, सुमंत कुमार उर्फ दीपू, आकाश कुमार पांडेय आदि थे।Prem-Pankaj-.jpg

संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular