Priority of cleanliness – Ara Mayor- खबरे आपकी/बिहार: आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से मुखातिब हुई। उन्होंने आरा की जनता द्वारा मिले आपार जनसमर्थन हेतु आभार जताया। कहा कि जिस सपने को पुरा करने के लिए जनता ने मुझे जिम्मेदारी दी हैं। Priority of cleanliness – Ara Mayor- मैं शहर के विकास के साथ उनके सपने को साकार करूंगी, जिससे आरा का विकास व सौंदयीकरण सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
महापौर प्रतिनिधि व नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज (ललन जी) ने सबसे पहले विकास का रेखा खिंचने हेतु रमना स्थित कलेक्ट्रियट तालाब के सौंदयीकरण व सफाई व्यवस्था हेतु निरक्षण किया, उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो आरा के विकास व सौंदयकरण हेतु 11 सुत्री कार्यक्रम अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, उसे सभी पार्षद, शहर के बुद्धिजीवियों और देवतुल्य जनता के मार्गदर्शन से एक-एक कर पुरा करने का समय आ चुका है। सफाई व्यवस्था, नाली-गली निर्माण, पार्क व खेल कुद के मैदान के साथ वेंडिंग जोन इत्यादि विषयों पर प्रमुखता से काम होगा।
इस अवसर पर श्रीराम प्रसाद, आलोक अंजन, राजीव रंजन अभीजित आनंद, शंभुनाथ प्रसाद, शंभुनाथ केशरी, विष्णु शंकर, पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार, मुन्नु सिंह, विशाल सिंह, राहुल बदलानी, सन्नी शाहबादी, रितेश कुमार लड्डू , प्रतिक राज, आदित्य सिंह, चिलबिल सिंह, शालू चौरसिया, पिंटू कुमार, विभू जैन, आकाश कुमार, मिठाई लाल, विकास कुमार, दीपु तेली, सम्राट सक्सेना, अविनाश कुमार (लड्डू यादव), सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थें।