Shahpur Block topper: कॉमर्स में ४४१ अंकों के साथ वार्ड पार्षद की पोती प्रिया पांडे बनी प्रखंड टॉपर
- कोचिंग सेंटरों के छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम
- संस्थानों ने छात्रों को दी बधाई, उज्ज्वल भविष्य की कामना की
Bihar/Ara/Shahpur: इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे नंबर लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। साथ ही साथ कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने भी अपनी सफलता का परचम लहराया। जिसमे शाहपुर के कैरियर लॉन्चर, मैथेमेटिक्स कोचिंग सेंटर व कारनामेपुर के ओम शांति कोचिंग सेंटर शामिल हैं।
इन कोचिंग सेंटरों के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली नीति सिंह को 438,मिथलेश कुमार 421, नीरज कुमार पांडे 420, अरुण यादव 412, टिंकू यादव 408, तनु कुमारी 406, कृष्णा यादव 406, सोनी कुमारी 404, सुमित मिश्र 401, प्रीति कुमारी 397, विवेक कुमार 397, स्वेता कुमारी 395, अजय आनंद 369 अंक प्राप्त किया। वही ओम शांति कोचिंग सेंटर की आर्ट्स की छात्रा पिंकी कुमारी को 377 अंक प्राप्त हुए। कोचिंग सेंटर कैरियर लॉन्चर के निदेशक अजय कुमार पांडे, मैथेमेटिक्स कोचिंग सेंटर के निदेशक पिंटू भैया व ओमशांति कोचिंग सेंटर के निदेशक सोनू कुमार गुप्ता ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। साथ ही उन्हें सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Shahpur Block topper: वार्ड पार्षद की पोती बनी प्रखंड टॉपर
शाहपुर स्थित हरि नारायण इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया पांडे ने कॉमर्स में 441 अंक पाकर प्रखंड टॉपर बनी। प्रिया शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नं पांच निवासी धन कुमार पांडे की पुत्री हैं, जो शाहपुर के एक निजी विद्यालय में काम करते हैं। वही इनके दादाजी हिरालाल पांडे शाहपुर नपं के वार्ड पांच के वार्ड पार्षद हैं। प्रिया शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं।