Monday, November 17, 2025
No menu items!
HomecareerBoard Resultsइंटरमीडिएट रिजल्ट: रिया, निक्की, आयुष राज हुए भोजपुर जिला टॉपर

इंटरमीडिएट रिजल्ट: रिया, निक्की, आयुष राज हुए भोजपुर जिला टॉपर

Bhojpur topper in intermediate result: विज्ञान विषय में अगिआंव की छात्रा रिया कुमारी को 463 अंक मिले

  • वाणिज्य विषय में छात्रा निक्की कुमारी को 462 अंक
  • कला विषय में छात्र आयुष राज को 462 अंक

Bihar/Ara: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। जिले से 42544 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। भोजपुर जिले में विज्ञान की परीक्षा में टॉपर उच्च विद्यालय, अगिआंव की छात्रा रिया कुमारी है। रिया को 463 अंक मिले।

वाणिज्य विषय में महाराजा कॉलेज की छात्रा निक्की कुमारी ने 462 अंक लाकर जिले में पहले स्थान प्राप्त किया।

कला विषय में एचडी जैन कॉलेज के छात्र आयुष राज ने भी 462 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है।

कला विषय के टॉप-थ्री में जैन कॉलेज के दो छात्र एवं एक छात्रा ने जगह बनायी।

वाणिज्य विषय में महाराजा कॉलेज का दबदबा रहा। प्रथम एवं द्वितीय दोनों स्थान पर महाराजा कॉलेज की छात्राओं ने सफलता प्राप्त की।

Bhojpur topper in intermediate result:उच्च विद्यालय, अगिआंव बाजार की छात्रा रिया कुमारी को 92.2 % अंक विज्ञान विषय में मिले है। रिया ने जिले में टॉप किया है।

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular