Professor couple murder Ara: पटना के होटल के जरिए संदिग्ध तक पहुंचने की कोशिश
- संदिग्ध की तलाश में पुलिस फिर पहुंची पटना, होटल के कर्मियों से ली जानकारी
- मोबाइल सर्विलांस के जरिए भी कातिल का संपर्क सूत्र खोज रही पुलिस
- पांच दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर संदिग्ध, बिहार के बाहर भागने की चर्चा
- कातिल के एड्रेस और छुपने की जगह का सत्यापन कर रही पुलिस
Bihar/Ara: आरा शहर के चर्चित प्रोफेसर दंपती हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस संदिग्ध कातिल का संपर्क सूत्र खोज रही है। मोबाइल सर्विलांस के अलावे पटना के एक होटल के जरिए भी पुलिस संदिग्ध तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। उसके लिए पुलिस एक बार फिर उस होटल में पहुंची है। पुलिस द्वारा होटल के कर्मियों से संदिग्ध के बारे में जानकारी ली गयी। फोटो के जरिए भी उसकी पहचान करने की कोशिश की गयी। वहीं होटल में कुछ साल पूर्व से अबतक काम करने वाले कर्मियों की भी जानकारी ली गयी। ताकि संदिग्ध के बारे में कुछ क्लू मिल सके।
Professor couple murder Ara: इधर, प्रोफेसर दंपती के परिजनों और नजदीकी लोगों से भी संदिग्ध के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि संदिग्ध किस माध्यम से प्रोफेसर दंपती के घर तक पहुंचा था। हालांकि अबतक पुलिस को इस संबंध में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इधर, संदिग्ध के बिहार से बाहर भागने की भी चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि शुरू में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की पहचान पटना के एक होटल में काम करने वाले एक वेटर के रूप में की गयी थी। उस आधार पर पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गयी थी।
तब पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह दूसरा वेटर है। ऐसे में पुलिस अब उस संदिग्ध वेटर की खोज में है। उस सिलसिले में पुलिस एक बार फिर पटना के उस होटल में पहुंची है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अनुसंधान चल रहा है। टीम लगी है। अभियुक्त के एड्रेस और छुपने की जगह का सत्यापन किया जा रहा है।
Professor couple murder Ara : सीसीटीवी फुटेज में प्रोफेसर के घर से बैग लेकर निकलता दिख रहा संदिग्ध
बताते चलें कि नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा वीर कुंवर सिंह नगर में रहने वाले प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी प्रोफेसर पुष्पा सिंह की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। दोनों का शव सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे उनके फ्लैट से बरामद किया गया था।
प्रोफेसर दंपती के घर से करीब दो लाख रुपए नगद, जेवर और दो मोबाइल भी गायब है। इधर, हत्या के बाद छानबीन में जुटी पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो एक संदिग्ध युवक प्रोफेसर दंपती के घर बैग लेकर निकलता देखा गया।
बताया जा रहा है कि संदिग्ध कुछ रोज पहले से प्रोफेसर दंपती के सेवादार का काम कर रहा था। उस संदिग्ध पर ही हत्या किये जाने की आशंका है। उसके बाद से ही पुलिस उसकी खोज कर रही है।