शहर के गोढ़ना रोड से पकड़े गये चालक व खलासी सहित 11 लोग
ट्रक से लोगों को उतरते देख लोगों में खलबली, सभी को भेजा गया क्षत्रिय स्कूल
आरा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व लॉकडाउन के बावजूद ट्रक में छिप आरा पहुंचे 11 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। सभी को क्षत्रिय स्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। इनमें ट्रक के चालक, खलासी और एक बच्चा समेत 11 लोग शामिल हैं। अब इनकी जांच करायी जा रही है। सभी रविवार की सुबह सोनपुर से एक ट्रक से गोढ़ना रोड पहुंचे थे।
बताया जाता है कि रविवार की सुबह तिरपाल से ढंका एक ट्रक अचानक गोढ़ना रोड पहुंचा। उसमें से एक-एक कर लोग उतरने लगे। एक साथ ट्रक से इतने लोगों को उतरते देख मोहल्लेवासियों में खलबली मच गयी। देखते ही देखते काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गये। लोग हंगामा भी करने के मूड में आ गये। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलते ही नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और चालक व खलासी सहित 11 लोगों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में सभी ने सोनपुर से आने की बात कही। उसके बाद सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। बता दें कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद लोग दूसरे जगहों पर फंसे लोगों का अपने गांव आने का सिलसिला जारी है। रविवार की सुबह पीरो इलाके में भी आरा-सासाराम स्टेट पकड़ जा रहे एक जत्थे को देखा गया।