Tuesday, January 7, 2025
No menu items!
Homeबिहारबक्सररघुनाथपुर ट्रेन दुर्घटना: पटना- डीडीयू रेलखंड पर 13 से 15 अक्टूबर तक...

रघुनाथपुर ट्रेन दुर्घटना: पटना- डीडीयू रेलखंड पर 13 से 15 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

Raghunathpur train accident बक्सर/ब्रह्मपुर: बक्सर जिले के रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से पटना- डीडीयू रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की व्यवस्था पूरी तरह बंद हो गई। इस मार्ग की 31 ट्रेनों को अप और डाउन लाइन पर रद्द करना पड़ा है। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि डेढ़ किमी तक रेल पटरियां पूरी तरह उखड़ गईं है औैर ओवरहेड वायर को भारी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से इसे बनाने में काफी समय लग रहा है। हादसे की वजह से पटना- डीडीयू मार्ग से गुजरने वाली 95 ट्रेनों का रास्ता बदला गया जबकि सात अन्य ट्रेनों का आंशिक समापन और पुननिर्धारण करना पड़ा। पटना -गया रेलखंड, गया- डीडीयू रेलखंड, पटना -आरा- सासाराम मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन का बोझ बढ़ गया। दिल्ली से पटना आने वाली तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, मगध, विक्रमशिला, श्रमजीवी समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनें चार से आठ घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची।

Raghunathpur train accident: 13 से 15 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

13 अक्टूबर को 3376 बक्सर पटना में मेमू पैसेंजर, 15125 बनारस पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 03294 दीनदयाल उपाध्याय पटना मेमू पैसेंजर, 03298 पटना बनारस मेमू पैसेंजर, 03229 पुरी पटना रद्द रहेगी। इसके साथ ही 03248 दानापुर स्पेशल 14 अक्टूबर और 03226 दानापुर स्पेशल 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi

वहीं ट्रेनों की नई परिचालन व्यवस्था बनाने में देर रात से ही परिचालन विभाग और वाणिज्य विभाग सहित कई विभागों के आला अफसर माथापच्ची करते रहे। दानापुर रेलवे कंट्रोल में कई विभागों के अफसर ट्रेनों के परिचालन पर नजर रखते देखे गए। पूमरे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सके इसके लिए युद्ध स्तर पर पुनर्बहाली कार्य जारी है। देर शाम तक एक रेलवे लाइन को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है। दोनों लाइनों को दुरुस्त करने में अभी थोड़ा समय लगेगा। मौके पर जोन के शीर्ष अधिकारियों की टीम मौजूद हैं।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
03230 पटना पुरी स्पेशल
03620 सासाराम आरा पैसेंजर स्पेशल
03617 आरा भभुआ पैसेंजर स्पेशल
03203 पटना डीडीयू पैसेंजर स्पेशल
03375 पटना बक्सर पैसेंजर स्पेशल
03819 आरा सासाराम पैसेंजर स्पेशल
03376 बक्सर पटना पैसेंजर
03337 पटना गया पैसेंजर
03338 गया पटना पैसेंजर
03278 राजगीर दानापुर पैसेंजर
03262 बक्सर फतुहा पैसेंजर स्पेशल
03222 आरा पटना पैसेंजर
03294 डीडीयू पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
03204 डीडीयू पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
13210 डीडीयू पटना एक्सप्रेस
13209 पटना डीडीयू एक्सप्रेस
03298 पटना वाराणसी मेमू स्पेशल पैसेंजर
13432 भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल
22465 मधुपुर आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस
15125 पटना वाराणसी जनशताब्दी एक्सप्रेस
15126 पटना वाराणसी जनशताब्दी एक्सप्रेस
व अन्य ट्रेनें

Dharampal Singh
Dharampal Singh

मार्ग बलदकर चलाई जा रही ट्रेनें
12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस , 12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12791 सिकंदराबाद दानापुर, 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल रक्सौल, 15945 लोकमान्य तिलक टर्मिनल डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, , 20802 मगध एक्सप्रेस, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस, 12506 नार्थ ईस्ट बरौनी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, दानापुर पूणे एक्सप्रेस सहित 91 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। सात ट्रेनों का आंशिक समापन और पुनर्निधारण भी किया गया है। इनमें कुछ ट्रेनों को पटना- गया के रास्ते तो कई ट्रेनों को पटना-आरा- सासाराम के रास्ते डायवर्ट करना पड़ा।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular