Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा में मिठाई दुकान पर छापेमारी

आरा में मिठाई दुकान पर छापेमारी

sweet shop in Arrah-बिहारी मिल स्थित अम्बिका स्वीट्स मिठाई निर्माता के प्रतिष्ठान पर औचक छापेमारी

कोलकता बिरयानी रेस्टोरेंट का निरीक्षण, मिला नकली पनीर

BK

खबरे आपकी आरा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार की दोपहर शहर के बिहारी मिल स्थित मेसर्स अम्बिका स्वीट्स मिठाई निर्माता sweet shop in Arrah के प्रतिष्ठान पर औचक छापामारी की गई। निरीक्षण के क्रम में प्रतिष्ठान का एफएसएसएआई अनुज्ञप्ति सही पाया। परन्तु अनुज्ञप्ति के शर्त को अनुपालन नहीं किया जा रहा था। एफएसएसएआई की धारा 32 (1) d के अन्तर्गत 14 दिनों का नोटिस देकर प्रतिष्ठान का सफाई एवं हाइजीन सुधार करने का निर्देश दिया गया। यदि 15 वें दिन निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया, तो अनुज्ञप्ति को निरस्त कर प्रतिष्ठान को बंद कर दिया जाएगा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़ें- भोजपुर में लंगूर की मौत के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन और वानर भोज

sweet shop in Arrah
कोलकता बिरयानी रेस्टोरेंट का निरीक्षण, मिला नकली पनीर

प्रतिष्ठान में रखे 5 किलो नकली पनीर को किया गया विनष्ट

पुनः ऑनलाइन कन्जयूमर ग्रिभान्सेज के अनुपालन में कोलकाता बिरयानी रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में पाया गया पनीर जांच के बाद नकली निकला। प्रतिष्ठान में रखे 5 किलो पनीर को नष्ट कर दिया गया। निरीक्षण में प्रतिष्ठान का निबंधन पाया। जबकि इन्हें नियमानुसार अनुज्ञप्ति लेना चाहिए। इन्हें दस दिनों का अधिसूचना देकर लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया। अनुज्ञप्ति नहीं लेने पर रेस्टोरेंट भी बंद कर दिया जाएगा। कज्यूमर द्वारा किया गया शिकायत संदिग्ध प्रतीत लगा। ये विषय जोमैटो से पैसा वापस का मामला प्रतीत होता है। पढ़ें- भोजपुर में नहर से मिला बोरे में बंद किशोरी का शव, हत्या की आशंका

रेस्टोरेंट, मिठाई दुकानदार तथा सभी खाद्य विक्रेताओं से की अपीलः अवश्य ले कोरोना का वैक्सीन

कोविड-19 के संम्भावित तीसरे चरण को लेकर अभिहित अधिकारी भोजपुर अजय कुमार द्वारा सभी रेस्टोरेंट, मिठाई दुकानदार तथा सभी खाद्य विक्रेताओं से अपील किया है की सभी प्रकार खाद्य कारोबार कर्ता कोविड-19 का टीकाकरण करवा लें तथा टीकाकरण का प्रतिवेदन अपने दुकान में आवश्य रखें। प्रतिवेदन नहीं पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें- आरा में अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार समेत दो को मारी गोली, दुकानदार की मौत

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular