Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराडीएम द्वारा गठित धावा दलों ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

डीएम द्वारा गठित धावा दलों ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

भोजपुर जिले में नव नियुक्त डीएम तनय सुल्तानिया ने प्रभार ग्रहण करते ही प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाये रखने के लिए धावा दलों का गठन कर दिया गया है।

Government offices – Raid teams: भोजपुर जिले में नव नियुक्त डीएम तनय सुल्तानिया ने प्रभार ग्रहण करते ही प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाये रखने के लिए धावा दलों का गठन कर दिया गया है।

  • हाइलाइट : Government offices – Raid teams
    • जगदीशपुर में एसडीएम और डीसीएलआर ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

Government offices – Raid teams आरा: भोजपुर जिले में नव नियुक्त डीएम तनय सुल्तानिया ने प्रभार ग्रहण करते ही प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाये रखने के लिए धावा दलों का गठन कर दिया गया है। औचक निरीक्षण के लिये जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर धावा दल का गठन किया है। इस दल की ओर से जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों के अलावा अनुमंडल से लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालयों में शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर अधिकारी व कर्मी समय पर अनुपस्थित मिले। कर्मियों को समय से कार्यालय पहुंचाने की हिदायत दी गई। साथ ही उन्हें नामपट्टिका लगाने एवं टेबल पर कार्य लिखने के निर्देश दिये गये।

बता दें कि डीएम ने खुद गुरुवार को कार्यालयों का निरीक्षण कर अनुपस्थित नौ कर्मियों को समय से कार्यालय आने की हिदायत दी थी। जिला स्तर पर गठित धावा दल में अपर समाहर्ता मनोज कुमार झा, मोना झा, वरीय उप समाहर्ता अमूल्य रत्न और स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार को शामिल किया गया है।

अनुमंडल स्तरीय धावा दल में पीरो, जगदीशपुर और आरा के एसडीओ के अलावा डीसीएलआर को जिम्मेवारी दी गयी है। दूसरी तरफ प्रखंड स्तरीय धावा दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को शामिल किया गया है। निर्धारित समय पर धावा टीम में शामिल अफसरों ने कार्यालय के कर्मियों की हाजिरी की जांच की और जांच के दौरान गायब कर्मियों और अफसरों को नसीहत दी। साथ ही कार्यालय के वरीयतम अफसर को कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और समय पर उपस्थित रहने की कड़ी हिदायत दी।

Government offices – Raid teams: जगदीशपुर में विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

जगदीशपुर में एसडीएम और डीसीएलआर ने किया निरीक्षण जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार व भूमि सुधार उप समाहर्ता अमरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसे लेकर हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों ने अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना एवं मनरेगा योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम संजीत कुमार ने अंचल कार्यालय के विभिन्न पंजियों दाखिल खारिज, जमाबंदी का परिमार्जन, सरकारी भूमि व अतिक्रमण हटाना, भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र व जाति, आवासीय, आय, ओबीसी, लोक शिकायत निवारण की बारीकी से जांच की गई। इसमें कुछ त्रुटियां पाई गईं, जहां सुधार लाने का निर्देश दिया गया।

पीरो में धावा दल के सदस्य समेत दर्जनों कर्मी गायब पाये गये

पीरो में औचक निरीक्षण के दौरान प्रखंड स्तरीय धावा दल के सदस्य समेत दर्जनभर कर्मी गायब पाये गये। अनुमंडल स्तरीय धावा दल में शामिल पीरो एसडीओ अनिल कुमार और डीसीएलआर वरुणंजय कुमार ने प्रखण्ड कार्यालय, बल विकास परियोजना कार्यालय और नगर परिषद कार्यालय की जांच की।

प्रखण्ड स्तरीय धावा प्रखंड दल में शामिल बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने मनरेगा, पंचायती राज कार्यालय सीओ कार्यालय, प्रखण्ड कार्यालय और बाल विकास परियोजना कार्यालय में धावा बोला। औचक निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ, कार्यपालक सहायक, प्रखण्ड कार्यालय के प्रधान लिपिक, अंचल कार्यालय से सीओ, मनरेगा से पीओ, जेई, तकनीकी सहायक, लेखपाल, बाल विकास परियोजना से प्रधान सहायक, लेखापाल, सीडीपीओ, और सर्वे शिविर से अमीन के अलावा लेखापाल गायब पाये गये।

- Advertisment -

Most Popular