Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsरास्ट्रीय खबरेंबक्सर: डुमराव स्टेशन के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी, आवागमन बाधित

बक्सर: डुमराव स्टेशन के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी, आवागमन बाधित

Rail accident in Dumrao of Buxar/Bihar: बिहार के बक्सर जिले के डुमराव स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर गई है। इस कारण दानापुर मंडल के आरा बक्सर रेलखंड पर आवागमन बाधित हो गई है। हादसे के कारण डाउन दिशा की ट्रेनें लेट हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की तरफ से एक मालगाड़ी कोलकाता की तरफ जा रही थी। डुमराव स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी ट्रेन जोरदार आवाज के साथ बेपटरी हो गयी, जिससे डाउन लाइन पर आवागमन पूरी तरह से ठप है। रेलवे के अधिकारी व् टीम मौके पर पहुंचकर लाइन क्लियर करने हेतु कारवाई में जुटी हुई है।

Republic Day
Republic Day

Rail accident in Dumrao of Buxar: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दानापुर मंडल के आरा बक्सर रेलखंड के बीच डुमराव स्टेशन के पास डाउनलोड लाइन पर 11:52 पर एक मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी हो गए। इस कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। रेलवे की टीम लाइन क्लियर करने में जुट गई है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular