Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeधर्मभगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा आज: ड्रोन से होगी निगरानी

भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा आज: ड्रोन से होगी निगरानी

Ramnavam today:रामनवमी को लेकर आरा,बिहिया,शाहपुर सहित अन्य जगहों पर निकाली जाएगी शोभायात्रा

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, सूबे के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह कई नेता गण शोभा यात्रा में होंगे शामिल

बिहार/आरा/बिहिया/शाहपुर:Ramnavam today खबरे आपकी रामनवमी का त्योहार रविवार को शहर सहित पूरे भोजपुर जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान जगह-जगह भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। आरा शहर में शोभा यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। रविवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों से झांकी रामगढ़िया पहुंचेगी। उसके बाद रामगढ़िया से शोभायात्रा प्रारंभ हो गई। शोभायात्रा शहर के रामगढ़िया, अबरपुल, पड़ाव मोड़, चौक आर्य पथ, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज मोड़, सदर अस्पताल रोड, मठिया मोड़, महादेवा रोड, धर्मन चौक पहुंचेगी। उसके बाद चित्रटोली रोड, डींस टैंक गोलंबर, रमना रोड, महावीर टोला रोड, करमन टोला, नवादा थाना मोड, कृषि भवन, कतीरा, पकड़ी, जज कोठी गोलंबर होते हुए रमना मैदान में समाप्त होगी। शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद राजकुमार सिंह, सूबे के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल समेत कई नेता गण शामिल होंगें।

Ramnavam today: शोभा यात्रा को लेकर झंडा, बैनर व पोस्टर से पटा आरा शहर

Ramnavam today रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर लोगो का उत्साह चरम पर है। शहर के विभिन्न इलाकों में विद्युत पोलों पर भगवा झंडे लगाए गए हैं। वहीं जगह-जगह राम भक्तों के स्वागत में बैनर एवं पोस्टर लगाए गए हैं। रामनवमी को लेकर पूरा शहर भगवामय हो गया है।

दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति

रामनवमी को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी चौकस है। इसको लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इसके तहत जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के शव के साथ सशस्त्र बल लाठी धारी जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

Ramnavam today

रामनवमी के शोभा यात्रा के मद्देनजर पूर्व संध्या पर पुलिस-प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि फ्लैग मार्च शहर के नागरी प्रचारिणी से शुरू होकर जैन स्कूल, डिन्स टैंक गोलंबर, धर्मन चौक, गोपाली चौक, शीश महल चौक, रामगढ़िया होते हुए विभिन्न मार्गो से गुजरेगी। फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु, नगर थाना इंचार्ज रामविलास चौधरी, नवादा थाना इंचार्ज अविनाश कुमार, यातायात प्रभारी प्रदीप सरकार समेत काफी संख्या में पुलिस ऑफिसर एवं कर्मी शामिल रहें।

शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर प्रशासन ने किया बिहिया नगर में मार्च

जितेंन्द्र कुमार: नगर पंचायत बिहिया में रविवार को निकाले जाने वाले रामनवमी शोभायात्रा को लेकर प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने बिहिया नगर में मार्च निकाला। प्रशासन की यह टीम प्रखंड कार्यालय बिहिया से होकर नगर के विभिन्न सड़कों का भ्रमण किया तथा शोभायात्रा के मार्ग का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। मार्च में बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ सुशील कुमार उपाध्याय, इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद, प्रभारी थानाध्यक्ष उदयभानू सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ramnavam today मालूम हो कि रविवार को नगर में निकाले जाने वाले शोभायात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा नगर के चार प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी स्थापित किये गये हैं तथा ड्रोन कैमरा के अलावा हैण्डी कैम के जरिये पर पूरे शोभायात्रा की निगरानी करने का इंतजाम किया गया है। वहीं शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर रामनवमी शोभायात्रा समिति द्वारा शनिवार की देर शाम नगर में बाईक जुलूस निकाला गया।इस दौरान बाईक सवारों के जय श्रीराम के नारों से वातावरण गूंजायमान होता रहा।शोभायात्रा को लेकर नगर क्षेत्र भगवा झण्डों से पूरी तरह से पट गया है जिससे नगर का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है तथा युवाओं में शोभायात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

शोभा यात्रा की ड्रोन से होगी निगरानी

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर पुलिस काफी चौकस है। हर तरह से ऐहतियात बरती जा रही है। इसको लेकर शोभायात्रा से गुजरने वाले रास्तों में ड्रोन से निगरानी होगी। शोभा यात्रा के आगे और पीछे पुलिस की बाइकर्स टीम होगी। जिन रास्तों से शोभायात्रा गुजरेगी उन रास्तों के संवेदनशील स्थानों पर लोगों से परमिशन लेकर उनके घर के छतो पर महिला सिपाही की तैनाती की जाएगी। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी तरह का सामान नहीं फेंक सके। इसके अलावे शोभा यात्रा के दौरान पुलिस की चीता टीम गली-गली घूम घूम कर मॉनिटरिंग करेगी। एनसीसी के कैडेटशो को भी लगाया गया है। शोभायात्रा में पुलिस के 15 जवान सिविल में शामिल होंगे। वे शोभा यात्रा के दौरान शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे।

रामनवमी शोभा यात्रा हेतु 14 घंटे विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहरी इलाकों में कई घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Ramnavam today रामनवमी के उपलक्ष्य में आरा शहरी इलाकों में शोभा यात्रा प्रस्तावित है। शोभा यात्रा आरा शहर के कई मार्गो से निकलने की सूचना प्राप्त है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 अप्रैल (रविवार) को सुबह 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक आरा पूर्वी गुमटी PSS, धरहरा एवं जापानी PSS से लगभग 14 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। सभी आम जनों से अनुरोध होगा कि वे पानी की व्यवस्था आवश्यक रूप से कर लेंगे।

इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी जवाहर टोला, रस्सीबगान, प्रकाशपुरी, बस स्टैंड, न्यू शीतल टोला, न्यू करमन टोला, आनन्द नगर, धरहरा गांव, शिवपुर एवं कुशवाहा नगर के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जेल रोड, खेतारी मुहल्ला, महाजन टोली, गोपाली चौक, मिल्की मुहल्ला, एवं जगजीवन मार्केट के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मोती टोला, बलुआही, कसाब टोला, दुध कटोरा, हनुमान टोला, वालीगंज चिकटोली, रामगढ़िया, काजी टोला, कबीरगंज, अबरपुल, एवं मिल्की मुहल्ला के आस पास के क्षेत्र। विश्राम नगर, इब्राहीम नगर, धनुपरा आरा-पटना बाई पास रोड* मीराचक, बेगमपुर, भलुहीपुर, अरण्य देवी, मीरगंज डोमटोली, भलुहीपुर कब्रिस्तान, भलुहीपुर बमपुलिस के आस पास के क्षेत्र सिंडिगेट, चौधरियाना, नाला मोड़, गोपाली चौक, शीशमहल चौकमारुति नगर, बघउतपुर आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कतीरा, पकड़ी चौक, कृषि भवन, महाराजा हाता, हरी जी का हाता, स्टेशन आई बी, केजी रोड, क्लब रोड, पीर बाबा, जज कोठी इत्यादि एवं एम पी बाग, पत्थर गली, टाउन थाना, बाबू बाजार, शाहिद भवन आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। महाराणा प्रताप नगर, हनुमान नगर, संकट मोचन नगर, न्यू पुलिस लाईन, चंदवा, मौलाबाग। स्टेशन आई. बी. गाँधी नगर, जैन कॉलेज, कतीरा, तिलक नगर, जयप्रकाश नगर, पुराना कैंटीन, डॉ. बी.डी. पांडेय, एवं पश्चिमी ओभर ब्रीज के आसपास के क्षेत्र।

- Advertisment -

Most Popular