Thursday, July 17, 2025
No menu items!
HomeNewsट्यूशन पढ़ने निकला छात्र लापता, 18 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

ट्यूशन पढ़ने निकला छात्र लापता, 18 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Rampur Bhojpur – बड़हरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की घटना

अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन और छात्र की बरामदगी में जुटी पुलिस

खबरे आपकी आरा। जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के  रामपुर (Rampur Bhojpur) गांव से एक स्कूली छात्र लापता हो गया था। वह बीते 29 दिसंबर को ट्यूशन पढ़ने के लिये निकला था। लेकिन आज तक घर नहीं लौट सका है। लापता छात्र रामपुर गांव निवासी शत्रुधन प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र लवकुश है। वह स्कूली छात्र है। इसे लेकर उसकी मां ललिता देवी द्वारा बड़हरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस अपहरण का केस दर्ज मामले की छानबीन और छात्र की बरामदगी में जुट गयी है।

भोजपुर से बड़ी खबर: पूर्व के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

ललिता देवी द्वारा दर्ज मामले में कहा गया है कि 29 दिसंबर की सुबह करीब छह बजे उनका बेटा ट्यूशन पढ़ने जाने की बात कह निकला था। लेकिन वह घर नहीं लौट सका। उसके बाद हर जगह खोजबीन की गयी। सभी रिश्तेदार और नजदीकी के यहां भी तलाश की गयी लेकिन कहीं सुराग नहीं मिल सका। उसके बाद 12 जनवरी को बड़हरा थाने में  केस किया। इधर, छात्र के लापता होने से मां सहित घर के सभी लोग बेचैन हैं। किसी अनहोनी की आशंका से मां बेहाल है।

पूर्व मुख्यमंत्री की जयन्ती पर बिहिया में राजकीय समारोह आयोजित

मिफीजेस्ट, एसीक्लोफेनाक दवायें Expire होने के बाद भी लायी जा रही थी उपयोग में

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular