Sunday, April 20, 2025
No menu items!
Homeखेलफुटबॉलभोजपुर फुटबॉल चैम्पियनशीप के विजेता टीम सम्मानित

भोजपुर फुटबॉल चैम्पियनशीप के विजेता टीम सम्मानित

खबरे आपकी Winner of Bhojpur Football Championships बिहिया।जितेन्द्र कुमार।भोजपुर जिला फुटबॉल संघ द्वारा गत् दिनों आयोजित लीग चैम्पियनशीप 2020-21 के फाइनल मैच के विजेता टीम बिहिया प्रखंड के जादोपुर गांव के परिहार स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया।

टीम के खिलाड़ियों को प्रखंड के जमुआ गांव निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता राम विष्णु राम व लोजपा के जिला महासचिव रविन्द्र प्रसाद ने जादोपुर गांव जाकर सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर, मिठायी खिलाकर एवं अंग वस्त्र व फुटबॉल देकर सम्मानित किया जिससे सम्मान पाने वाले खिलाड़ी काफी गद्गद् नजर आये। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के मौके पर अतिथियों ने कहा कि इनके बेहतर खेल कौशल से जिला में बिहिया प्रखंड का नाम रौशन हुआ है।

Bharat sir
Bharat sir

भोजपुर से बड़ी खबर: पूर्व के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मालूम हो कि इसी जनवरी माह में आरा में आयोजित भोजपुर जिला चैम्पियनशीप में परिहार स्पोर्टिंग क्लब जादोपुर एवं शाहाबाद हीरोज एथलेटिक्स क्लब आरा के बीच फाइनल मैच खेला गया था जिसमें दोनों टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रही थीं। टाई ब्रेकर में जादोपुर की टीम ने 5-4 से फाइनल मैच जीत लिया था। इस मौके पर टीम के टीम के कोच शिवनारायण सिंह, खिलाड़ी ध्रुप सिंह, सुशील सिंह, मुकेश सिंह, राजीव सिंह, लल्लू सिंह, शिवम सिंह, रितेश सिंह, मोहित सिंह समेत कई खिलाड़ी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

पूर्व मुख्यमंत्री की जयन्ती पर बिहिया में राजकीय समारोह आयोजित

मिफीजेस्ट, एसीक्लोफेनाक दवायें Expire होने के बाद भी लायी जा रही थी उपयोग में

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular