Sunday, January 19, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsमुखिया पुत्र ने सिगरेट के लिए किया मारपीट, रोड जाम

मुखिया पुत्र ने सिगरेट के लिए किया मारपीट, रोड जाम

Ranisagar Road Jam: सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त द्वारा लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया

Ranisagar Road Jam: सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त द्वारा लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया ।

  • हाइलाइट : Ranisagar Road Jam
    • सिगरेट के विवाद को हुई मारपीट के कारण फोरलेन सड़क हुआ जाम
    • मुखिया पुत्र पर लग रहा है दुकानदार से मारपीट का आरोप

आरा: भोजपुर जिले शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा बक्सर रोड एनएच 922 पर रानीसागर से शिवपुर गांव जाने वाले पुलिया के समीप मारपीट के विवाद को लेकर पुआल में आग लगाकर सड़क जाम कर दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे शाहपुर थाना अध्यक्ष कुमार रजनीकान्त द्वारा लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया ।

Republic Day
Republic Day

शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि रानीसागर गांव निवासी विकास कुमार पासवान गुमटी (दुकान) चलाते है। रविवार की शाम के समय रानीसागर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उनसे सिगरेट की मांग की गई। दुकानदार ने कहा की आकर ले जाओ। लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा बोला गया कि यही पर लाकर दो।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इसी बात को लेकर उक्त व्यक्ति द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट की गई और घायल कर दिया गया। जिसके बाद घायल दुकानदार के परिजनों व कुछ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया गया। जिन्हें समझाबुझाकर जाम हटवाया गया। मारपीट का आरोप रानीसागर पंचायत के मुखिया पुत्र पर जख्मी दुकानदार द्वारा लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तक प्राथमिकी को लेकर कोई आवेदन नही दिया गया है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular