Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानसमाजिक रूप से मजबूत एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच...

समाजिक रूप से मजबूत एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच बांटा राहत

वार्ड नंबर 21 के पार्षद अमित कुमार बंटी के नेतृत्व में रात्रि में बांटा गया राहत सामग्री

घर के गोला मोहल्ला, मगहिया टोली एवं बघवा गली में बांटी गई सामग्री

रिपोर्टः मो. वसीम

आरा। शहर के वार्ड नंबर- 21के पार्षद सह भाकपा माले नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी के नेतृत्व में गोला मुहल्ला, मगहिया टोली एवं बघवा गली में दर्जनों लोगों के बीच राहत सामग्री का पैकेट वितरण किया गया। जिसमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो आलू, एक पैकेट करूतेल एवं साबुन था। वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी ने कहा कि लॉक डाउन टू में हम लगातार गरीबों को जन सहयोग से एकत्रित खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं। ताकि कोई गरीब भूखे पेट नही सोए। उनका चूल्हा दोनों टाइम जले। ऐसे तो वार्ड में काफी गरीब लोग हैं। लेकिन हम चिन्हित करके वैसे गरीबों के घर रात के अंधेरे में खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं। जो सामाजिक रूप से तो बहुत मजबूत है, लेकिन आर्थिक रूप से ब्लॉक डाउन में टूट चुके हैं। उनके घर का आमदनी बंद हो चुका है। राहत सामग्री वितरण में शामिल प्रमुख लोगों में हरिद्वार सोनी, बंटी लोहड़ी, पप्पू राय, सोनू सरदार, सुधीर पांडेय, रविंद्र चंद्रवंशी, राणा चंद्रवंशी आदि थे।

BK
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular