Saturday, April 20, 2024
No menu items!
Homeअवर्गीकृतआराः व्यवसायियों के सहयोग से 200 जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित

आराः व्यवसायियों के सहयोग से 200 जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित

कोरोना से जंगः

सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने राहत सामग्री की गाड़ी को किया रवाना

एसडीओ ने कहाः जरूरतमंदों की सेवा कर व्यवसायी पेश कर रहे हैं मिसाल

18 सौ और जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा राहत सामग्री

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आरा शहर के व्यवसायी आगे आए हैं। शुक्रवार को शहर के शीतल टोला, जवाहर टोला और बस स्टैंड महादलित बस्ती में 200 जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इसके पूर्व आरा सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने राहत सामग्री से भरी गाड़ी को रवाना किया। मौके पर एसडीओ अरूण प्रकाश ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। लॉक डाउन के बीच आरा शहर के व्यवसायी जरूरतमंदों की मदद कर एक मिसाल पेश कर रहे हैं। अन्य व्यवसायियों को भी इस नेक कार्य में आगे आना चाहिए।

Relief material distributed
जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण
हंसी आत्मा मन की खुराक, खुलकर हंसने से दूर होंगे मन के विकार

भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन और व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि जरूरतमंद लोगो के लिए कुल 2000 पैकेट तैयार करना है। शहर के नाला मोड़ के समीप शुक्रवार को 12 सौ पैकेट तैयार कर लिया गया। प्रत्येक पैकेट में 5 किलो चावल, 3 किलो आटा, 1 किलो रहर दाल, 500 ग्राम नमक, 3 किलो आलू, 250 ग्राम करुतेल तथा एक पैकेट बिस्किट है। इसके बाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। व्यवसायियों ने कहा कि इस नेक कार्य में प्रतिदिन शहर तथा जिले के विभिन्न इलाकों से व्यवसायी जुड़ रहे हैं ताकि जिले का कोई भी गरीब इस लॉक डाउन में भूखे पेट नही सोए। राहत सामग्री का पैकेट बनवाने एवं वितरण में शहर के व्यवसायी आलोक बेरिया, हर्षित जैन, मनोज कुमार, संजय जालान, रविचंद्र अग्रवाल, राजेश कुमार, उधो प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, हिमांशु अग्रवाल, अरिहंत जैन, शंभू नाथ प्रसाद, विष्णु शंकर प्रसाद आदि का भरपुर योगदान रहा। सभी ने काफी मदद व सहयोग की।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
Relief material distributed
Relief material distributed
दिल दे बैठी छह बच्चों की मां 
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!