Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurकृषि इनपुट अनुदान की समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए निर्देश

कृषि इनपुट अनुदान की समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए निर्देश

भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में कृषि इनपुट अनुदान संबंधी आवेदन की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।

Agricultural input subsidy: भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में कृषि इनपुट अनुदान संबंधी आवेदन की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट : Agricultural input subsidy
    • कृषि समन्वयक को लॉगिन पे लंबित आवेदन निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया
  • प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहकर निष्पादन कराने का निर्देश

आरा: भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में कृषि इनपुट अनुदान संबंधी आवेदन की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के चार प्रखंडों – बढ़हरा, शाहपुर, आरा सदर, और कोईलवर एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कृषि इनपुट अनुदान आवेदन का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करना था।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को कृषि समन्वयक स्तर पर लंबित आवेदनों का निष्पादन के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने सभी कृषि समन्वयकों को निर्देशित किया कि वे अविलंब कृषि समन्वयक लॉगिन पर अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित आवेदनों को निष्पादित करें। इसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया, ताकि आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जगदीशपुर और आरा प्रखंडों को निर्देश दिया गया है कि आज रात तक हर हाल में लंबित आवेदनों का निष्पादन किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, डी.ए.ओ. और ए.डी.एम. लॉगिन पर भी लंबित आवेदनों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular