Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारबिहार पुलिसभोजपुर जिले के टॉप टेन अपराध कर्मियों पर घोषित की गयी इनाम...

भोजपुर जिले के टॉप टेन अपराध कर्मियों पर घोषित की गयी इनाम की राशि

Top Ten Criminals Reward : भोजपुर एसपी राज की अनुशंसा पर डीआईजी और मुख्यालय की ओर से इनाम की घोषणा की गयी है।

Top Ten Criminals Reward : भोजपुर एसपी राज की अनुशंसा पर डीआईजी और मुख्यालय की ओर से इनाम की घोषणा की गयी है। पुलिस इन अपराधियों के बारे में सही सूचना देने और गिरफ्तारी में मदद करने वालों को इनाम देगी।

  • हाइलाइट : Top Ten Criminals Reward
    • एसपी की अनुशंसा पर मुख्यालय की ओर घोषित की गयी इनाम की राशि
    • एक लाख से लेकर 25 हजार रुपए तक के घोषित किये गये इनाम
  • तीन पर एक लाख, तीन पर 50 और चार पर रखा गया 25 हजार का इनाम
    • हत्या, रंगदारी, लूट आर्म्स एक्ट सहित कांडों में वांछित पर रखा गया इनाम
    • फरार अपराधियों की सूचना देने वालों को पुलिस देगी इनाम की राशि

आरा : भोजपुर पुलिस हत्या, रंगदारी और लूट जैसे गंभीर कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुट गयी है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब आम पब्लिक की मदद लेगी। पुलिस की ओर से इन अपराधियों के बारे में सही सूचना देने और गिरफ्तारी में मदद करने वालों को इनाम देगी। एक लाख से 25 हजार तक इनाम दिये जायेंगे। इसके लिए पुलिस की ओर से शहर के कुख्यात बेलाल मियां और बालू माफिया गुड्डू राय सहित दस अपराध कर्मियों के खिलाफ इनाम घोषि किया गया है। तीन पर एक-एक लाख, तीन के खिलाफ 50-50, जबकि चार पर 25-25 का हजार का इनाम रखा गया है।

Republic Day
Republic Day

भोजपुर एसपी राज की अनुशंसा पर डीआईजी और मुख्यालय की ओर से इनाम की घोषणा की गयी है। इन अपराध कर्मियों में नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी बेलाल मियां, कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी गुड्डू राय, चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कल्लू राय उर्फ कल्लू यादव, बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी अंगद ठाकुर, आकाश ठाकुर उर्फ झाल ठाकुर, बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव निवासी विक्की कुमार, नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव निवासी कल्लू पासवान, बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी दीनदयाल ठाकुर, चौरी थाना क्षेत्र के डिलियां गांव निवासी कृष्णा यादव और गजराजगंज ओपी क्षेत्र के महुली गांव निवासी अनुराग कुमार उर्फ प्रिंस बाबा शामिल हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सभी जिले के टॉप टेन अपराध कर्मियों में शामिल हैं और काफी समय से फरार चल रहे हैं। लगातार छापेमारी के बाद भी इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कुछ के खिलाफ इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई भी गयी है। इनमें बेलाल मियां, गुड्डू राय और कल्लू राय उर्फ कल्लू यादव के खिलाफ एक लाख, अंगद ठाकुर, आकाश ठाकुर और विक्की कुमार के खिलाफ पचास हजार, जबकि कल्लू पासवान, कृष्णा यादव, दीनदयाल ठाकुर और अनुराग ठाकुर उपाध्याय उर्फ प्रिंस बाबा के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया है। एसपी राज की ओर से यह जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया सभी अपराधी हत्या, रंगदारी और लूट सहित अन्य गंभीर कांडों में वांछित हैं। काफी दिनों से फरार चल रहे हैं। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी को लेकर इनाम घोषित किया गया है। एसपी की ओर से आम पब्लिक से इन अपराधियों के बारे में सही सूचना देने की अपील की गयी है। कहा कि सही सूचना देने और गिरफ्तारी में मदद करने वालों को इनाम की राशि दी जाएगी। उनकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी।‌ बता दें कि पूर्व में भी दस अपराधियों के खिलाफ इनाम रखा गया था। हालांकि इनमें अधिकतर की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular