Nomination: शाहपुर से राजद विधायक राहुल तिवारी ने नामांकन की तिथि आगामी 14 सितंबर और जदयू एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने अपने नामांकन की तिथि आगामी 17 सितंबर को मीडिया कर्मियों को बता दी है।
- हाइलाइट: Nomination
- इधर, जिले की सातों सीटों पर नाम के अभी कयास लगाये जा रहे हैं
आरा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी खींचतान चल ही रही है, वही महागठबंध में भी स्थिति कुछ इसी तरह की है। वही राजद और जदयू नेता की ओर से नामांकन की तिथि मीडिया में जारी कर दी गई है। इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।
बता दें कि शाहपुर से राजद विधायक राहुल तिवारी ने नामांकन की तिथि आगामी 14 सितंबर और जदयू एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने अपने नामांकन की तिथि आगामी 17 सितंबर को मीडिया कर्मियों को बता दी है। उन्होंने कहा कि वे नामांकन की तैयारी में जुट गये हैं।
बता दें कि भोजपुर में सात सीटें हैं और श्रीभगवान सिंह कुशवाहा जगदीशपुर सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं। पिछली बार बगावत कर उन्होंने लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वे दूसरे स्थान पर रहे थे। फिलहाल वे जदयू में हैं। इधर, जिले की अन्य सीटों पर नाम के अभी कयास लगाये जा रहे हैं।



