Tuesday, November 11, 2025
No menu items!
HomeBiharAra Bhojpurबिहार विधानसभा चुनाव, सोशल मीडिया पर समर्थकों के बीच जंग

बिहार विधानसभा चुनाव, सोशल मीडिया पर समर्थकों के बीच जंग

Bhojpur Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। लेकिन, जनसुराज की एक सीट आरा को छोड़ किसी प्रमुख पार्टी या गठबंधन की ओर से अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है।

  • हाइलाइट: Bhojpur Bihar
    • संदेश में राजद, जदयू और भाजपा के दावेदारों के समर्थकों की फेसबुक पर छिड़ी जंग
    • बड़हरा, जगदीशपुर व संदेश में सभी दलों के अधिक दावेदार तो अगिआंव और तरारी में कम

Bhojpur Bihar आरा। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। लेकिन, जनसुराज की एक सीट आरा को छोड़ किसी प्रमुख पार्टी या गठबंधन की ओर से अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। भले ही कुछ पार्टियां अपने हिस्से की सीट पर कुछ प्रत्याशियों को संकेत दे दिया है, लेकिन इससे पहले विभिन्न दलों से चुनाव लड़ने वाले दावेदार अपने क्षेत्र से लेकर पटना और दिल्ली तक सक्रिय हैं।

उम्मीद है अगले एक-दो दिनों में अधिकतर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा सभी गठबंधन और पार्टियों की ओर से कर दी जाएगी। कारण कि आज शुक्रवार से ही पहले चरण के तहत भोजपुर की सभी सीटों पर मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

उधर, पार्टियों की ओर से भले ही प्रत्याशी के नाम पर फाइनल मुहर नहीं लगी हो, लेकिन टिकट के दावेदारों के समर्थन में उनके समर्थक सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय दिख रहे हैं। फेसबुक और इंस्टा पर लोग अपने-अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में जमकर पोस्ट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर समर्थकों के बीच जंग-सी छिड़ी है। कोई पोस्ट पर कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है। साथ ही अपने मनपसंद प्रत्याशी को टिकट मिलने से लेकर जीत के दावे भी कर रहे हैं। इनमें सबसे अधिक राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने के दावेदार हैं, तो वहीं भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के दावे भी कम नहीं हो रहे हैं।

Bhojpur Bihar : प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं

बता दें कि अब तक किसी भी पार्टी और गठबंधन की ओर से किसी सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, कुछ सीटों पर प्रत्याशी के तौर पर लोग अपने चहेते दावेदारों को खूब वायरल कर रहे हैं। हाल के दिनों में सबसे अधिक चर्चा संदेश विधानसभा सीट को लेकर हो रही है।

इंडिया गठबंधन में यहां से राजद का लड़ना तय माना जा रहा है, लेकिन प्रत्याशी कौन होगा अभी घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में वर्तमान विधायक किरण देवी, इनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव और इनके पुत्र दिपू राणावत के नाम की चर्चा समर्थक कर रहे हैं।

वहीं पूर्व के चुनावों में इनके साथ रहे अगिआंव के प्रखंड प्रमुख मुकेश यादव इस बार अलग ताल ठोक रहे हैं और संदेश के कई गांवों में रोज दौरा करने के साथ टिकट मिलने का दावा भी कर रहे हैं। इनके समर्थक भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। वहीं राजद के कुछ कार्यकर्ताओं की ओर से तीसरे मोर्चे की भी निर्दलीय लड़ने की चर्चा हो रही है।

ऐसे में चर्चा यह भी हो रही है कि बड़ी पार्टियों के बागी खेल बिगाड़ सकते हैं। संदेश में जदयू और भाजपा के समर्थक हैं सक्रिय संदेश विधानसभा में एनडीए से भाजपा लड़ेगी या जदयू, यह अभी पूरी तरह तय नहीं है। हालांकि पहले से यह सीट जदयू कोटे में है और एमएलसी राधाचरण साह यहां से चुनाव लड़ने की बात कह क्षेत्र में दौरा भी करने लगे हैं।

वहीं हाल ही में जदयू से जुड़े बबन यादव के समर्थक भी दावा कर रहे हैं। वहीं संदेश से भाजपा के चुनाव लड़ने की भी सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं और रामदिनेश यादव के साथ कौशल यादव और मुकेश सिंह राणा के समर्थक भी दावा कर रहे हैं। रामदिनेश यादव के समर्थक तो संदेश भाजपा कोटे में जाने और टिकट फाइनल होने को लेकर पोस्ट वायरल करने लगे हैं।

लेकिन, यह सब सोशल मीडिया पर ही हो रहा है। किसी पार्टी और गठबंधन ने अब तक अंतिम फैसला नहीं लिया है और न घोषणा हुई है। जगदीशपुर व बड़हरा में भी राजद के कई दावेदारों की चर्चा जिले की जगदीशपुर विधानसभा सीट पर भी राजद के कई दावेदारों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जा रहे हैं।

यहां से पूर्व विधायक भाई दिनेश, राजीव रंजन उर्फ पिंकू भईया के अलावा आरा के पूर्व मेयर सुनील यादव और वर्तमान विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया के पुत्र के समर्थक भी पोस्ट कर टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं। वहीं बड़हरा में भी राजद के कई दावेदारों में पूर्व विधायक सरोज यादव के अलावा बीडी सिंह, रामबाबू सिंह, सोनाली सिंह समेत कई नाम दौड़ रहे हैं।

रघुपति यादव और सरोज यादव के समर्थक तो पटना स्थित राबड़ी आवास तक पहुंच रहे हैं। वहीं अगिआंव और तरारी विधानसभा से किसी के नाम का पोस्ट नहीं के बराबर देखने को मिल रहे हैं। वहीं बड़हरा में भाजपा की ओर से विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा सूर्यभान सिंह और अजय सिंह के समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष में सोशल मीडिया में सक्रिय हैं।

बड़हरा में एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए पुराने पोस्ट भी वायरल किये जा रहे हैं। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप भी किये जा रहे हैं। वहीं आरा सीट को लेकर भी भाजपा के दावेदारों के बारे में लगातार पोस्ट किये जा रहे हैं। कई पोस्ट में तो कुछ आधार भी नहीं रह रहा है। बहरहाल, लोग ऐसे पोस्ट पर मजे भी ले रहे हैं।

इधर, शाहपुर में भाजपा से पूर्व विधायक मुन्नी देवी, राकेश ओझा, सतीश भट्ट, संतोष पाठक, गंगाधर पांडेय के नाम की चर्चा चल रही है तो वही राजद से वर्तमान विधायक राहुल तिवारी और राजद नेता हीरा ओझा की चर्चा सोशल मीडिया में खूब है।

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular