RJD candidate Jagdishpur: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से नजदीकी बताए जाने वाले धनंजय यादव के जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना पर तीव्र अटकलें चल रही हैं।
- हाइलाइट: RJD candidate Jagdishpur
- जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से धनंजय यादव की लगभग निश्चित उम्मीदवारी
- फिलहाल यह अटकलें और चर्चाएं राजनीतिक माहौल को तेजी से गरमाए हुए हैं
आरा। बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र भोजपुर जिले के राजनीतिक गलियारों में एक युवा चेहरा को लेकर नई चर्चा ने जोर पकड़ा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से नजदीकी बताए जाने वाले धनंजय यादव के जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना पर तीव्र अटकलें चल रही हैं।
विदित रहे की जिले बिहिया प्रखंड अंतगर्त रुद्रनगर(गौडाढ़) पंचायत के लगन टोला निवासी धनंजय यादव लालू परिवार के काफी करीबी एवं तेजस्वी यादव के मित्र है। राजनीतिक गलियारों में धनंजय यादव के नाम की चर्चा काफी तेज है। हालांकि, टिकट मिलने की इस चर्चा पर अभी औपचारिक घोषणा का इंतजार है। फिलहाल यह अटकलें और चर्चाएं राजनीतिक माहौल को तेजी से गरमाए हुए हैं।



