Thursday, March 28, 2024
No menu items!
HomeNewsकिसान बिल को ले राजद का भोजपुर में जोरदार प्रदर्शन

किसान बिल को ले राजद का भोजपुर में जोरदार प्रदर्शन

RJD Bhojpur भोजपुर राजद जिला अध्यक्ष बीरबल यादव के नेतृत्व हुआ प्रदर्शन

RJD Bhojpur किसान बिल के खिलाफ विपक्षी पार्टियां शुक्रवार को बिहार में सड़कों पर उतरकर जमकर आक्रोश के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान राजद भोजपुर जिला इकाई द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा गत दिनों संसद में पारित कृषि बिल के ख़िलाफ भोजपुर में ज़िलाध्यक्ष वीरबल यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रधान महासचिव श्री रामबाबु पासवान ने किया। RJD Bhojpur राजद कार्यकर्ता व नेता ने किसान विरोधी सरकार के ख़िलाफ जमकर नारेबाज़ी की। आरा सदर विधायक मो. नवाज़ आलम उर्फ़ अनवर आलम ने कहा की बिहार में 2006 में हीं एमएसपी बंद कर देने से थोक गल्ला बिक्री पर सरकार का एकाधिकार हो स्थापित हो गया जिसका परिणाम यह हुआ कि बिहार सरकार के कुल खाद्यान लक्ष्य का 1 प्रतिशत भी खाद्यान की खरीद नहीं हो सका। बड़हरा के विधायक सरोज यादव ने कहा की एमएसपी एक्ट में संशोधन से किसानों को लाभ मिलता तो बिहार के किसानों की सम्पन्नता दिखाई पड़ती। लेकिन बिहार के मुखिया का गाँव-गरीब-किसान-मज़दूर पर कोई ध्यान नही है। बिहार प्रदेश सचिव मनोज सिंह ने कहा की 2006 के बाद बिहार के किसानों की स्थिति काफी बदतर हो गई है। किसान और कृषि कार्य से जुड़े मजदूर गांव छोड़कर बड़ी संख्या में रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। राजद जिला सचिव राकेश यादव ने कहा की वर्तमान केंद्र और बिहार की सरकार किसान विरोधी सरकार है। नयी कृषि बिल में पूँजीपतियों को लूट मचाने की खुली छूट मिल गयी है।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

RJD Bhojpur ज़िलाध्यक्ष वीरबल यादव ने केंद्र सरकार की ग़लत नीति के विरुद्ध ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कृषि बिल वापस लेने की माँग की। वहीं कार्यक्रम के उपरांत छात्र राजद बिहार प्रदेश के नेता आलोक रंजन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की राजद की यह लड़ाई गांवों को बचाने और खेत-खलिहानों के साथ गांवों में खुशहाली लौटाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की स्पष्ट मान्यता है कि गांव के किसानों, मजदूरों को खुशहाल रखकर हीं देश में खुशहाली को सार्थक किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मनोज सिंह , पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय , वरीय राजद नेता कपिल देव अकेला , जगदीश कुशवाहा , प्रमुख मुकेश सिंह यादव , लाल बिहारी सिंह , के डी सिंह , एकराम आलम , सुरेश विश्वकर्मा , रघुवर चंद्रवंशी , भिखारी राम , राकेश यादव , राजेश पासवान , महफ़ूज़ आलम , भूनेश्वर यादव , सुभाष यादव , मदन सिंह , बिजय यादव मुखिया , राज गौरव टाइगर , छात्र संघ प्रतिनिधि राहुल कुमार उर्फ़ राजा पासवान , विमल सिंह , प्रो. सियाराम सिंह , मदन राय , ओम प्रकाश मुन्ना , जहांगीर अंसारी , भीम मुखिया , चंद्रभूषण , सुदेश्वर यादव , लालबाबु सिंह , राम सुभग बिंद , नंद कुमार , प्रमोद सिंह , आदिव रिज़वी , अरुण यादव युवा राजद , महेश यादव , ननहक़ चंद्रवंशी , दीपु रानावत यादव , रविनाथ राम , मंजी साह , शैलेंद्र कुमार , सत्यनारायण यादव , संतोष यादव , धनजित , संजीव , चंदन , शकुंतला देवी , अनूप कुशवाहा , भीम यादव , रजनीश यादव , मुन्ना सम्राट , डा. ओम् प्रकाश राय , रंजय यादव , शिव कुमार साह , शिव कुमार शर्मा , अनुज , अभिषेक , उमेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

बीएसएफ के दारोगा के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, पटना रेफर

यहां इतना सन्नाटा क्यों है भाई..? पैराशूट उम्मीदवारों के खिलाफ शाहपुर भाजपा कार्यकर्ता पटना में डटें

बिहार में जमीन के म्यूटेशन में अब लगेगा दोगुना समय,बिहार सरकार ने भूमि दाखिल खारिज नियमावली में फिर किया बदलाव

- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!