Wednesday, December 6, 2023
No menu items!
HomeNewsटाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस: 11 सितम्बर को आरा संसद करेंगे लोकार्पण

टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस: 11 सितम्बर को आरा संसद करेंगे लोकार्पण

Danapur-Tata train from Arrah: पूर्व-मध्य रेलवे के आरा जंक्शन से ट्रेन संख्या 18183/18184 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस का विस्तार कर आरा तक किया गया है। पूर्व मध्य-रेलवे हाजीपुर ने नोटिफिकेशन जारी किया है। यह ट्रेन 12 सितम्बर को सुबह 5 बजे आरा जंक्शन से खुलेगी।

इसके पहले 18184 आरा-टाटा एक्सप्रेस 11 सितंबर को रात 20:35 बजे आरा जंक्शन आयेगी। सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर धीरेंद्र सिंह के अनुसार केंद्रीय मंत्री आरके सिंह 11 सितम्बर को आरा जंक्शन पर शाम 7.30 बजे हरी झंडी दिखा कर दानापुर टाटा ट्रेन को आरा से खुलने का लोकार्पण करेंगे।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

बता दें की इस ट्रेन से (Danapur-Tata train from Arrah) आरा से टाटानगर तक यात्रा करना जिले के लोगो को आसान हो जाएगा। उर्जा मंत्री आरके सिंह ने लोगों की मांग पर इस ट्रेन का विस्तार दानापुर से आरा तक करने का वादा किया था। आरा के सांसद का प्रयास है की आने वाले समय में जल्द ही आरा से धनबाद, हावड़ा, उत्तरी बिहार की ट्रेन खुलेंगी।

- Advertisment -

Most Popular