Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
HomeNewsभोजपुर के कोईलवर सोन नदी से छह नाव जब्त, तीन बालू तस्कर...

भोजपुर के कोईलवर सोन नदी से छह नाव जब्त, तीन बालू तस्कर गिरफ्तार

Boats seized – Koilwar Bhojpur खबरे आपकी: भोजपुर के कोईलवर सोन नदी में पुलिस ने छापामारी कर अवैध बालू खनन करते छह नावों को जब्त किया है। तीन बालू तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। भोजपुर डीएम और एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को कोईलवर स्थित सोन नदी पर बने नये पुल के नीचे से बालू लदी सभी छह नावों को पकड़ा गया। हालांकि पुलिस को देख बालू लदी कुछ नाव भाग निकली।

एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि कोईलवर में नये सोन पुल के नीचे से तस्करों द्वारा नाव के जरिये बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। तत्काल थानाध्यक्ष अविनाश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और नावों की घेराबंदी शुरू कर दी। तबतक खनन विभाग की टीम भी पहुंच गयी और हाई स्पीड बोट के जरिए नावों की धरपकड़ शुरू की गयी।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

काफी देर तक चली खदेड़ा-खदेड़ी और धरपकड़ के बाद बालू लदी छह नावों को (Boats seized – Koilwar Bhojpur) जब्त कर लिया गया। तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया। हालांकि कुछ अन्य नाव भाग निकली। खनन विभाग की ओर से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए फाइन वसूली और आगे की कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।

@khabreapki
@khabreapki

बता दें कि सोन का जलस्तर बढ़ते ही बालू तस्कर सक्रिय हो गये हैं। नाव के जरिये बालू का अवैध खनन और तस्करी का खेल तेज हो गया है। रात के अंधेरे में सोन से बालू की तस्करी की जा रही है। उसे लेकर डीएम राजकुमार और एसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp

एसपी की ओर से भी सोन का जलस्तर बढ़ने के बाद बालू की तस्करी और अवैध खनन में तेजी आने की बात कही । उन्होंने कहा कि पुलिस और खनन विभाग की टीम बालू तस्करों की हर गतिविधियों पर इस पर नजर रख रही है। अवैध खनन के खिलाफ सोन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisment -

Most Popular