Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरागंगा पार करने से पहले ही बालू माफियाओं के हत्थे चढ़ गये...

गंगा पार करने से पहले ही बालू माफियाओं के हत्थे चढ़ गये थे लुटेरे

Robbers of Ara Tanishq showroom तनिष्क शोरूम में सोना लूट कर भाग रहे अपराधियों से लूटपाट में बालू माफियाओं का हाथ सामने आ रहा है।

Robbers of Ara Tanishq showroom तनिष्क शोरूम में सोना लूट कर भाग रहे अपराधियों से लूटपाट में बालू माफियाओं का हाथ सामने आ रहा है। पुलिस उसी आधार पर लूट में शामिल अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है।

  • हाइलाइट्स: Robbers of Ara Tanishq showroom
    • सोना लूट भाग रहे अपराधियों से लूट में बालू माफियाओं का हाथ
    • गंगा के दियारे में नेकनाम टोला से आगे हुई थी लूट की घटना
    • पुलिस से बचने को बाइक छोड़ कर नाव से गंगा पार भागने की तैयारी में थे लुटेरे
    • पिस्टल से लैस तीन अपराधियों पर भारी पड़ गये थे बालू माफिया
    • गंगा पार करने से पहले ही बालू माफियाओं के हत्थे चढ़ गये थे लुटेरे
    • जम्मू से गिरफ्तार सूरज मंडल से पूछताछ के दौरान सामने आया था लूट का मामला
    • बालू माफियाओं की धरपकड़ में जुटी पुलिस, दियारे में चल रही छापेमारी

आरा: तनिष्क शोरूम में सोना लूट कर भाग रहे अपराधियों से लूटपाट में बालू माफियाओं का हाथ सामने आ रहा है। पुलिस उसी आधार पर लूट में शामिल अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। उसे लेकर गंगा के दियारे सहित सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी कर रही है। भोजपुर के बड़हरा से कोईलवर और पटना के मनेर के इलाके में लगातार रेड की जा रही है। कुछ माफियाओं को चिन्हित भी किया गया है। भोजपुर पुलिस और डीआईयू के साथ एसटीएफ की टीम भी छापेमारी में जुटी है।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

बताया जा रहा है कि दस मार्च को तनिष्क शोरूम में दस करोड़ के आभूषण लूट के बाद भागने के दौरान दियारे में नेकनाम टोला से कुछ दूर आगे तीन लुटेरों बालू माफियाओं के हत्थे चढ़ गये थे। उस माफियाओं द्वारा लुटेरों से दो पिस्टल और जेब में रखे आभूषण छीन लिया गया था। उसके बाद तीनों लुटेरों को भगा दिया गया था। तब तीनों नाव के जरिए गंगा पार कर यूपी होते भाग निकले थे। जम्मू से गिरफ्तार सूरज मंडल से पुलिस की पूछताछ के दौरान यह मामला सामने आया था। उस आधार पर पुलिस द्वारा धरपकड़ शुरू की गयी। उसी क्रम में पांच अप्रैल को पुलिस द्वारा नेकनाम टोला से आगे दियारे इलाके से लुटेरों से छीनी गयी दोनों पिस्टल और करीब 128 ग्राम सोने का आभूषण बरामद कर लिया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

एसपी राज ने बताया कि तनिष्क शोरूम में लूट के बाद पुलिस की ओर से टीम अपराधियों का पीछा किया जा रहा था। तब बड़हरा के बबुरा इलाके में मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें गोली लगने के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उससे घबराए अपराधी बाइक छोड़कर दियारे इलाके में भागने लगे थे। उसी दौरान सूरज मंडल सहित तीन लुटेरे गंगा पार करने के लिए नाव पर चढ़ने जा रहे थे। उसी दौरान अपराधियों द्वारा तीनों को पकड़ लिया गया और उनसे दो पिस्टल और कुछ आभूषण छीन लिया गया था। एसपी ने बताया कि लुटेरों से लूट में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!