Rohit murder case Jagdishpur:वीर कुंवर सिंह के परिवार से जुड़े मृतक के परिजनों से मिले जाप सुप्रीमों
खबरे आपकी बिहार/आरा/जगदीशपुर: वीर कुंवर सिंह के परिवार से जुड़े युवक कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत की खबर मिलते ही भभुआ जाने के पहले जाप सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव बाबू वीर कुंवर सिंह जी के परपौत्र बबलू सिंह के आवास जगदीशपुर पहुंचे जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात कर कहा की आज एक बार फिर से अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा हो गयी।
Rohit murder case Jagdishpur:पप्पू यादव ने घटना की SIT या CBI से जांच की मांग
भोजपुर जिले के इसी जगदीशपुर की क्रांति की धरती ने बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे कर्मवीर दिया, जिन्होंने देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया। और आज जब जगदीशपुर की इस धरती पर कुकर्म, बेईमानी और भ्रष्टाचार का बोलबाला होने लगा, तो बाबू कुंवर सिंह की रगों का बहने वाला खून चुप कैसे रह सकता था। उनके पर पौत्र बबलू सिंह ने फिर से जगदीशपुर की धरती से नेता, माफिया, भ्रष्ट पदाधिकारी द्वारा जनित कुकर्म से आजाद कराने की कोशिश की तो उनकी पीट – पीट कर हत्या कर दी गयी। इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है। बेहद दुःखी हूँ इस घटना से।
जाप सुप्रीमों ने कहा की बाबू कुंवर सिंह ने इस बिहार की कल्पना कभी नहीं की होगी। हमने आज जब बबलू सिंह के परिजनों से मुलाकात की, तब उन्होंने कई बातों का खुलासा किया। हम इस मामले में इन दोषी पदाधिकारियों की तत्काल बर्खास्तगी की मांग, घटना की SIT या CBI से जांच और बबलू सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हैं।
पप्पू यादव ने कहा की बाबू वीर कुंवर सिंह जी के परपौत्र कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह क्योंकि वे नेक और जगदीशपुर की धरती को कुकर्मों से आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करते हैं कि इस बाबू वीर कुंवर सिंह जी परपौत्र मामले में कोई भी दोषी बक्शा नहीं जाए, क्योंकि यह बिहार के ऐतिहासिक स्वाभिमान का सवाल है। क्योंकि बिहार के इतिहास में बाबू वीर कुंवर सिंह का जो योगदान है, वह अकल्पनीय और गौरवशाली है।