Monday, February 24, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeपैसे के विवाद में भोजपुर में युवक को मारी गोली, जख़्मी

पैसे के विवाद में भोजपुर में युवक को मारी गोली, जख़्मी

Rohit shot in Semraon Charpokhari: जख़्मी युवक चरपोखरी थाना अंतर्गत बालबांध गांव निवासी

  • जख़्मी युवक को गोली दाहिने हाथ के हथेली पर लगी है
  • आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना अंतर्गत सेमरांव गांव में एक युवक के साथ पैसे के विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की गई। जिसमें फायरिंग के दौरान युवक को गोली लग गई। जख़्मी युवक को गोली दाहिने हाथ के हथेली पर लगी है। इससे वह गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। पूरा मामला गुरुवार की रात की है ।

Rohit shot in Semraon Charpokhari: जानकारी के अनुसार जख़्मी युवक चरपोखरी थाना अंतर्गत बालबांध गांव निवासी श्यामरथी राय का 24 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। इधर रोहित कुमार ने बताया कि सेमरांव गांव निवासी मुन्ना सिंह को 25 हजार रुपये कर्ज के रूप में पिछले वर्ष फरवरी माह में दिया था। गुरुवार को उसने उसी पैसे को देने के लिए उसे सेमरांव गांव बुलाया। जब वह सेमरांव गांव पहुंचा तो उसके साथ दो अलग-अलग बाइक पर दो अलग-अलग युवक थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इसके बाद मुन्ना सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बोलेरो गाड़ी में बैठाकर अपने साथ सेमरांव गांव ले गया। इसके बाद चोर-चोर कह कर पहले उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। जब वह भागने लगा तो उसने फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान उसे दाहिने हाथ की हथेली में गोली लग गई।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular